ODI World Cup, IND vs AUS: क्या बारिश के चलते धुल जाएगा भारत- ऑस्ट्रेलिया मैच? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

ODI World Cup, IND vs AUS: क्या बारिश के चलते धुल जाएगा भारत- ऑस्ट्रेलिया मैच? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया टक्कर के लिए तैयार

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर 8 अक्टूबर कोचेन्नई में खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच मुकाबलामैच पर है बारिश का साया

वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला होना जा रहा है. 8 अक्टूबर को दोनों टीमें एक दूसरे से टकराएंगी. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं और वो एशिया कप जीत कर आ रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में हैं जिन्हें हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली है.

 

दोनों टीमें अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहती हैं और टूर्नामेंट का धांसू आगाज करना चाहती हैं. पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इस हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन 7 अक्टूबर को इस मैदान पर बारिश हुई है और कहा ये भी जा रहा है कि मैच में भी बारिश हो सकती है.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

कैसा रहेगा मौसम?

 

भारतीय टीम पहले ही बारिश के चलते अपने दोनों वार्म अप मुकाबले नहीं खेल पाई थी. ऐसे में 8 अक्टूबर मैच की बात करें तो इस मैच पर 20 प्रतिशत बारिश का साया बताया जा रहा है. उमस से खिलाड़ियों को दिक्कत हो सकती है क्योंकि ये 78 प्रतिशत रहेगा. वहीं काले बादल छाए रहेंगे. 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी जिससे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि 2 बजे के बाद बारिश आने की संभावना नहीं है. जो है वो सुबह ही है. लेकिन इसके बावजूद शाम के वक्त मौसम करवट ले सकता है.

 

चेपॉक पर टीम इंडिया का प्रदर्शन?

 

चेपॉक की विकेट पर बीच के ओवरों में भारतीय स्पिनरों का प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है. चेपॉक पर भारत ने 14 वनडे में से सात जीते हैं और छह हारे हैं जबकि एक मैच रद्द हो गया था. ऑस्ट्रेलिया ने यहां छह में से पांच वनडे जीते हैं.

 

ये भी पढ़ें: 

SA vs SL: एडन मार्करम ने ठोका वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक, आतिशी बैटिंग से दिल्ली में लगा रिकॉर्ड्स का मेला

World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट