Babar Azam: बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भरी हुंकार, बोले- हम पहली बार भारत में खेलेंगे,.... ट्रॉफी लेकर आएंगे

Babar Azam: बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भरी हुंकार, बोले- हम पहली बार भारत में खेलेंगे,.... ट्रॉफी लेकर आएंगे

Highlights:

बाबर आजम चोट के कारण 2016 में टी20 विश्व कप के लिए भारत नहीं आ पाए थे.पाकिस्तान के 15 में से 13 खिलाड़ी पहली बार भारत में क्रिकेट खेलने जा रहे हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अधिकतर सदस्य इससे पहले भारत में नहीं खेले हैं. लेकिन कप्तान बाबर आजम ने भरोसा जताते हुए कहा कि उनकी टीम ने पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी की है. पाकिस्तान टीम बुधवार (27 सितंबर) को दुबई होते हुए हैदराबाद पहुंचेगी. उन्हें 25 सितंबर को वीजा जारी हो गए. पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 में पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नेदरलैंड्स के साथ हैदराबाद में है. वर्तमान पाकिस्तान टीम में इससे पहले सिर्फ मोहम्मद नवाज और आगा सलमान ही भारत में खेले हैं. बाबर चोट के कारण 2016 में टी20 विश्व कप के लिए भारत नहीं आ पाए थे.

 

भारत के लिए रवाना होने से पहले बाबर प्रेस कांफ्रेंस में बोले, ‘हम इससे पहले भारत में नहीं खेले हैं, हम अधिक दबाव नहीं ले रहे. हमने अपनी तैयारी की है और हमने सुना है कि परिस्थितियां बाकी एशियाई देशों जैसी ही होंगी. इस बार कप्तान के रूप में यात्रा करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है, उम्मीद करता हूं कि इस बार हम ट्रॉफी के साथ वापस आएंगे.’

 

चोट और फॉर्म की कमी से जूझ रहा पाकिस्तान

 

पाकिस्तान को एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन टीम इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से खाली हाथ लौटी जिसे भारत ने जीता. टीम के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह भी इस टूर्नामेंट में चोटिल होकर विश्व कप से बाहर हो गए हैं जबकि टीम के गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में समस्याएं हैं. आजम ने खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों का समर्थन करने की जरूरत पर जोर दिया जिसमें फखर जमां और शादाब खान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं जो एशिया कप में प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे.

 

आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों को सपोर्ट करेंगे बाबर

 

बाबर ने इस बारे में कहा, हमें पता है कि फील्डिंग में कमी है और मिडिल ओवर्स में हम विकेट नहीं निकाल पा रहे लेकिन इस पर काम करेंगे और उम्मीद है कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी क्योंकि उसी हिसाब से प्लान बनाए हैं. जितना क्रिकेट आप खेलते हैं उतना ही सीखते हैं. जब आप अच्छे से खेल रहे होते हैं और फॉर्म में होते हैं जब खेलते रहना चाहते हैं. लेकिन जब गलतियां करते हैं तब बात अलग होती है. आप इसे अलग तरह से देखते हैं, अगर कोई अहम खिलाड़ी संघर्ष कर रहा होता है तब उस विशेष काम करते हैं. आपको संघर्ष कर रहे खिलाड़ी का समर्थन करना होता है क्योंकि वे हर तरफ से आलोचना सुन रहे होते हैं.

 

अहमदाबाद में खेलने पर क्या बोले बाबर आजम

 

खेल के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल आजम से आईसीसी की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में काफी रन बनाने की उम्मीद है. पाकिस्तानी कप्तान भी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले को लेकर उत्सुक हैं. आजम ने कहा, ‘मैं अहमदाबाद में खेलने को लेकर रोमांचित हूं क्योंकि स्टेडियम खचाखच भरा होगा. मैं अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा. मैं अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों को लेकर चिंतित नहीं हूं, मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं जो भी करूं उससे टीम को नतीजों में मदद मिले. जब भी कोई दौरा होने वाला होता है तो मैं उसकी योजना बनाने में कुछ समय लगाता हूं. मैं विरोधी टीम को देखते हुए तैयारी करता हूं. मैं अपने लिए लक्ष्य तय करने का प्रयास करता हूं और मैदान पर अपना शत प्रतिशत देता हूं.’
 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023: श्रीलंका स्क्वॉड का ऐलान, शनाका की कप्तानी बरकरार, ये दो दिग्गज बाहर, देखिए पूरी टीम
World Cup 2023 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम में खटपट, शाकिब अल हसन की कप्तानी छोड़ने की धमकी, जानें पूरा मामला
Q & A SESSION: INDIAN TEAM पर VIRAL ATTACK, HARDIK, SHAMI, SHARDUL, लौटे घर, क्या होगी 11?