Pakistan Cricket Board Video: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी क्रिकेट टीम के सफर पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसके जरिए उसने एक तरह से भारत में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के प्रोमो पर निशाना साधा. साथ ही पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan)को वीडियो में शामिल नहीं किया. इसके बाद पाकिस्तानी बोर्ड निशाने पर आ गया. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस ने ही उन्हें घेर लिया. इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने अपना पहला और इकलौता 50 ओवर वर्ल्ड कप 1992 में जीता था.
इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे हैं और अभी उनकी विरोधी पार्टी सत्ता में है. पीसीबी के नए मुखिया जका अशरफ को पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने नियुक्त किया है. ऐसे में इमरान खान को वीडियो में शामिल नहीं करने का फैसला राजनीतिक माना जा रहा है. पाकिस्तान ने 14 अगस्त को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया.
पीसीबी ने 14 अगस्त को दो मिनट 20 सेकंड का वीडियो जारी किया जिसमें इमरान कहीं नजर नहीं आ रहे. वह 1992 में वनडे विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान थे. वीडियो में 1992 वर्ल्ड कप के कई विजुअल्स हैं लेकिन इनमें इमरान के अलावा इंजमाम उल हक, वसीम अकरम समेत कई दूसरे खिलाड़ी नज़र आते हैं. यहां तक कि इंजमाम की पारी के बारे में ही लिखा जाता है जबकि बाकी कामयाबियों का जिक्र करते हुए कप्तानों के चेहरे दिखाए जाते हैं.
पीसीबी ने वर्ल्ड कप प्रोमो पर कैसे साधा निशाना
पीसीबी ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, इतिहास बनाना एक दिन का काम नहीं होता है, इस दौरान हम लेजेंड बनाते हैं और कहानियां बुनते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम- 'तारीख में गूंजती एक विरासत. एक दिन से आगे.' आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 का जो प्रोमो लॉन्च किया था उसकी थीम थी- 'एक दिन लगता है.' यानी पीसीबी ने खुले तौर पर वर्ल्ड कप प्रोमो पर निशाना साधा. लेकिन उसे इस दांव के बजाए इमरान खान की अनदेखी करना भारी पड़ा. बड़ी संख्या में फैंस ने पीसीबी को घेरा और इमरान की अहमियत बताई. इसके जरिए ‘शेम ऑन पीसीबी’ ट्रेंड होने लगा.
एक प्रशंसक जिबरान ने लिखा, ‘पीसीबी के मौजूदा प्रशासकों का जन्म भी नहीं हुआ था जब इमरान देश का नाम रोशन कर रहे थे. जो पीसीबी ने किया, वह शर्मनाक है. लेजेंड इमरान खान दिलों पर राज करता है और इस हरकत के लिये तुम्हें हमेशा लानत ही मिलेगी.’
एक अन्य प्रशंसक खालिद ने लिखा, ‘उन्हें पाकिहस्तान के क्रिकेट इतिहास में नहीं दिखाया गया लेकिन जब पाकिस्तान का इतिहास लिखा जाएगा तो उनका नाम सुनहरे अक्षरों में होगा. उन्हें एक नायक की तरह याद किया जाएगा जिसने लाखों को प्रेरित किया.’
नैना ने लिखा, 'पाकिस्तान में नायकों के साथ इस तरह से बर्ताव होता है. जिस आदमी को क्रिकेट वर्ल्ड का किंग कहा जाता है उसे कैसे भूला जा सकता है. पाकिस्तान ने उस आदमी की वजह से 1992 वर्ल्ड कप जीता. शर्म करो.'
मशहूर कॉलमनिस्ट मोईद पीरजादा ने लिखा, 'पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने वाला इकलौता आदमी इमरान खान कहां हैं? पीसीबी में मौजूद बेवकूफों को नहीं पता कि वे खुद की ही बेइज्जती कर रहे हैं.'
पाकिस्तान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के संस्थापक इमरान अभी पंजाब प्रांत की एटक जेल में बंद हैं. उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में तीन साल की सजा हुई है. पाकिस्तान चुनाव आयोग ने उन्हें अगले पांच साल के लिए राजनीति से अयोग्य करार दिया है.
ये भी पढ़ें
World Cup 2023 टिकटों की बुकिंग 7 फेज में क्यों हो रही? किस डर से ICC-BCCI ने लिया ऐसा फैसला
Indian Team Asia Cup: टीम इंडिया के ऐलान में इस वजह से हो रही है देरी, यहां फंसा है पेंच, इस तारीख को होगी घोषणा!
ENGvsZIM: इंग्लैंड-जिम्बाब्वे की 22 साल बाद टेस्ट में होगी टक्कर, जानिए क्यों इतने बरस आपस में नहीं खेले