World Cup 2023 में सामने आया पाकिस्तानी बैटिंग का झूठा गुरूर, इस मामले में निकले गए-गुज़रे, नेदरलैंड्स-अफगानिस्तान से भी पीछे

World Cup 2023 में सामने आया पाकिस्तानी बैटिंग का झूठा गुरूर, इस मामले में निकले गए-गुज़रे, नेदरलैंड्स-अफगानिस्तान से भी पीछे
इमाम उल हक और बाबर आजम पाकिस्तान के मुख्य बल्लेबाज हैं.

Story Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम का सिक्स लगाने का औसत सबसे खराब है.वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने केवल 15 छक्के लगाए हैं.

वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम संघर्ष कर रही है. नेदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती दो मैच जीतने के बाद उसे भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के सामने हार झेलनी पड़ी है. इससे पाकिस्तान का वर्ल्ड कप अभियान बिखरता हुआ दिख रहा है. टीम मॉडर्न क्रिकेट के लिहाज से पिछड़ती हुई दिख रही है. इस बारे में कई एक्सपर्ट उसे चेता चुके हैं. अब वर्ल्ड कप के आंकड़े भी पाकिस्तानी टीम की पोल खोल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले तक पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने केवल 15 छक्के लगाए हैं. यह टूर्नामेंट में खेल रही 10 टीमों में सबसे खराब आंकड़ा है.

पाकिस्तानी टीम का सिक्स लगाने का औसत भी सबसे खराब है. उसकी ओर से हर 74.33 गेंद के बाद एक छक्का लगा है. नेदरलैंड्स और अफगानिस्तान जैसी टीमें भी उससे ऊपर है. डच टीम नौवें नंबर पर है और उसने अभी तक 16 छक्के लगाए हैं. 67.75 गेंद खेलने के बाद उसकी तरफ से एक सिक्स आता है. अफगानिस्तान ने कुल 19 छक्के लगाए हैं और उसके बल्लेबाज 54.53 गेंद के बाद एक छक्का लगाते हैं. बांग्लादेश की ओर से 20 सिक्स लगे हैं और 55.15 गेंद के बाद छक्का आता ही आता है.

 

 

वर्ल्ड कप 2023 में किसके नाम सर्वाधिक सिक्स

 

वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक सबसे ज्यादा सिक्स श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने लगाए हैं. उनके नाम 14 सिक्स हैं. उनके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम है जो 13 सिक्स उड़ा चुके हैं. इनके बाद डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) और डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो 10-10 सिक्स लगा पाए हैं.

 

ये भी पढ़ें

IND vs NZ: मोहम्‍मद शमी ने मौका मिलते ही तोड़ दिया कुंबले का सबसे बड़ा वर्ल्‍ड कप रिकॉर्ड, एक बोल्‍ड से कर दिया कमाल
IND vs NZ : अय्यर ने लपका धांसू कैच, ड्रेसिंग रूम की तरफ किया बड़ा इशारा, फील्डिंग कोच से मांगा ये तोहफा, VIDEO आया सामने
IND vs NZ: रवींद्र जडेजा ने छोड़ा दुनिया का सबसे आसान कैच! सबने पकड़ा सिर, पत्नी रिवाबा का रिएक्शन वायरल