मई के गर्म महीने में पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का एक बयान आया. उन्होंने अपनी टीम की बॉलिंग को सफेद गेंद क्रिकेट में दुनिया में सबसे अच्छा बताया. बहुत कम लोगों ने इस पर रिएक्शन दिया था और उनके बयान को एक सच्चाई माना गया था. हालांकि सोशल मीडिया पर अलग-अलग टीमों के फैंस ने अपने गेंदबाज गिनाए थे. छह महीने बाद नवंबर का गुलाबी सर्दी भरा महीना और बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में नहीं जा सकी. भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान जैसी टीमों से हार ने उसका सफर लीग स्टेज में ही खत्म कर दिया. जिस बॉलिंग अटैक को बाबर ने सबसे कमाल का बताया वह नौ में से केवल दो मैच में ही विरोधी टीमों को ऑल आउट कर सकी.
पहले जान लेते हैं कि बाबर ने क्या बयान दिया था. बाबर ने मई 2023 में पाकिस्तान की क्रिकविक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे लगता है कि मैं यह कह सकता हूं हमारे पास सफेद गेंद क्रिकेट का सबसे अच्छा बॉलिंग लाइन अप है. अगर आप शाहीन को देखेंगे तो हर दिन उसका एटीट्यूड आगे जा रहा है और वह बहुत अच्छा है. उससे हमें ऊर्जा मिलती है. नसीम शाह हमारा नई गेंद का गेंदबाज है. उसमें काफी सुधार हुआ है. फिर हारिस है उसने अहम मौकों पर हमें विकेट दिलाए हैं. यह लोग काफी अच्छे हैं और मुख्य बात यह है कि सभी जवान हैं. बतौर कप्तान मेरे लिए यह गर्व की बात है क्योंकि मेरे पास पांच बॉलर हैं जो 145 की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं.'
वर्ल्ड कप 2023 में कैसी रही पाकिस्तान की बॉलिंग
बाबर की कप्तानी में पहली बार 50 ओवर वर्ल्ड कप खेल रहा पाकिस्तान तीन बार लक्ष्य को बचाने में नाकाम रहा. इन तीन में से दो मुकाबलों में उसे करारी शिकस्त मिली. भारत ने उसे सात विकेट तो अफगानिस्तान ने आठ विकेट से पीटा. प्रोटीयाज टीम से उसे एक विकेट से मात मिली. ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 62 रन से पराजय मिली.
ये भी पढ़ें
PAK vs ENG : पाकिस्तान के बाहर होने के बीच हताश बाबर आजम, रिजवान के साथ ये क्या किया? Video से मची खलबली!
PAK vs ENG: हारिस रऊफ ने फेंकी ऐसी गेंद जिससे टूट गई गिल्ली, रोकना पड़ा मैच, देखिए Video
PAK vs ENG : 40 गेंद में पाकिस्तान सेमीफाइनल से हुआ बाहर, देखते रह गए बाबर आजम, अब अफगानिस्तान का बिगाड़ेंगे गणित!