वर्ल्ड कप 2023 में भारत के हाथों हार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर पचा नहीं पाए. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सात विकेट की करारी हार के बाद उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट आईसीसी इवेंट लग ही नहीं रहा. यह बीसीसीआई का इवेंट लग रहा. उनका इशारा अहमदाबाद में दर्शकों के एकतरफा भारत को समर्थन देने को लेकर था. साथ ही मैच के दौरान डीजे के दिल-दिल पाकिस्तान धुन को नहीं बजाने पर भी उन्होंने नाखुशी जाहिर की. भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में आठवीं बार मात दी. टीम इंडिया को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला था. रोहित शर्मा की कप्तानी पारी से उसने 30.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिकी आर्थर ने कहा, 'साफगोई से कहूं तो आज रात यह आईसीसी इवेंट जैसा लगा ही नहीं. ऐसा लगा जैसे यह कोई द्विपक्षीय सीरीज है. ऐसा लगा कि बीसीसीआई का इवेंट है. मैंने आज रात स्पीकर्स पर दिल-दिल पाकिस्तान नहीं सुना. इसलिए हां, इसका फर्क पड़ता है. लेकिन मैं इसे कोई बहाना नहीं मानूंगा. यह केवल माहौल में रमने की बात है. यह अगली गेंद और भारतीय खिलाड़ियों से सामना करने से जुड़ा है.'
दिल दिल पाकिस्तान एक मशहूर गाना है जो कमाल के सिंगर जुनैद जमशेद के बैंड वाइटल साइन्स ने बनाया था. यह पाकिस्तानी टीम का अनाधिकारिक एंथम सॉन्ग है. आर्थर हालांकि अपने बयान के बाद संभलते हुए दिखे. उन्होंने इस बारे में ज्यादा पूछे जाने पर कहा, 'देखिए मैं इस पर कमेंट नहीं करना चाहूंगा. मैं नहीं चाहता कि मुझ पर जुर्माना लगेगा.'
भारत से नहीं जीत पाने पर आर्थर का क्या जवाब रहा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज तक भारत से 50 ओवर वर्ल्ड कप में जीत हासिल नहीं कर सकी है. 1992 से अभी तक दोनों टीमों के बीच आठ बार मुकाबले हुए हैं और हर में टीम इंडिया को कामयाबी मिली. इस बारे में आर्थर ने कहा, 'मीडिया इस बारे में बात करता है. हम हर मैच को जीत के हिसाब से देखते हैं. जैसा कि मैंने कहा कि हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इसमें पुराने रिकॉर्ड का कोई मतलब नहीं होता है.'
ये भी पढ़ें
World Cup 2023 से बाहर हुए श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से हुआ तगड़ा नुकसान
IND vs PAK : पाकिस्तानी दिग्गजों से सीख बुमराह ने पाकिस्तान को किया ढेर, 'स्पिनर' बन रिजवान को कैसे किया बोल्ड, अब बताई बड़ी चाल