World Cup 2023 : 'पाकिस्तान को हारने की आदत सी हो गई है', बाबर आजम को रमीज राजा ने लगाई लताड़

World Cup 2023 : 'पाकिस्तान को हारने की आदत सी हो गई है', बाबर आजम को रमीज राजा ने लगाई लताड़
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Highlights:

पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने हरायावर्ल्ड कप 2023 के पहले वार्मअप मैच में मिली हाररमीज राजा ने पाकिस्तान टीम को लताड़ा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले वार्मअप मैच में भारत आते ही पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के सामने 345 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने हैदराबाद के मैदान में पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली. जिसके बाद से बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को चारों तरफ आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान रमीज राजा ने भी अपने ही देश की टीम को खरी-खोटी सूना डाली है.

 

पाकिस्तान को हारने की आदत लग गई 


वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत दौरे पर आने वाले पूर्व कप्तान रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम को लताड़ लगाते हुए कहा कि मैं भी जानता हूं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच था. लेकिन जीत तो जीत होती है और जीतने की आदत सी बन जाती है. मेरा मानना है कि अब पाकिस्तान की हारने वाली आदत बन गई है. एशिया कप 2023 में भी पाकिस्तान को हार मिली और अब फिर से उन्हें हार मिल गई.

 

पाकिस्तान को बनाने होंगे 400 रन 


राजा ने आगे कहा कि भारत में अगर आपको टूर्नामेंट में भी इसी तरह की पिचें मिली तो फिर आपको 400 या उससे अधिक रन बनाने होंगे. क्योंकि पाकिस्तान की गेंदबाजी फीकी नजर आ रही है और चल नहीं रही है. आपको अपने तरीके और प्लानिंग में बदलाव करना होगा. हमारी टीम बैटिंग में शुरू के 10 से 15 ओवर में काफी डिफेंसिव तरीके से खेलती है और फिर उसके बाद अटैक करना शुरू करती है. इसमें बदलाव करना होगा.

 

पाकिस्तान को तलाशना होगा जीत का रास्ता 


एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की टीम को पहले भारत के खिलाफ जहां 228 रनों बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद श्रीलंका से मिलने वाली हार के कारण पाकिस्तान टीम बाहर हो गई थी. जिसके बाद भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के पहले वार्मअप मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने पीट दिया. इस लिहाज से बाबर आजम को अपनी टीम के लिए जीत का रास्ता तलाशना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'हमारा वजन बढ़ जाएगा', शादाब खान भारतीय खाने और मेहमाननवाजी के हुए फैन, अहमदाबाद को लेकर की यह रिक्वेस्ट

World Cup 2023 : स्टार्क की हैट्रिक पर बारिश ने फेरा पानी, नीदरलैंड्स के आगे जीत से दूर रह गया ऑस्ट्रेलिया
World Cup 2023 : अश्विन या कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज से खौफ में ऑस्ट्रेलिया, मार्नस लाबुशेन ने कबूला सच