पाकिस्तानी टीम का भारत से जाने का प्लान आया सामने, दो बैच में जाएंगे खिलाड़ी, यह क्रिकेटर 10 दिन भारत में ठहरेगा, जानिए क्यों

पाकिस्तानी टीम का भारत से जाने का प्लान आया सामने, दो बैच में जाएंगे खिलाड़ी, यह क्रिकेटर 10 दिन भारत में ठहरेगा, जानिए क्यों
पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 में केवल चार मैच जीत सका.

Highlights:

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग स्टेज मैच में इंग्लैंड से हार मिली.पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 अंक तालिका में पांचवें नंबर पर रहा.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुकी है. उसके खिलाड़ी अगले 24 घंटों के अंदर भारत से रवाना हो जाएंगे और अपने घरों को लौटेंगे. हालांकि एक खिलाड़ी ऐसा है जो नहीं जाएगा और करीब 10 दिन तक भारत में ही ठहरेगा. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम का घर लौटने का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है. इसके तहत दो बैच में खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ जाएगा. पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज में आखिरी मैच इंग्लैंड से था. इसमें उसे शिकस्त मिली. इसे अतरंगी अंदाज में जीतने पर ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब कोलकाता से पाकिस्तानी टीम की रवानगी होगी.

 

पाकिस्तानी मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, दो बैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी जाएंगे. पहले बैच में 11 सदस्य होंगे जो कोलकाता से 12 नवंबर को सुबह 8.55 बजे की फ्लाइट लेंगे. बाकी बचे सदस्य रात में 8.20 बजे की फ्लाइट से घर के लिए रवाना होंगे. सभी खिलाड़ी दुबई के रास्ते पाकिस्तान जाएंगे. यह सभी खिलाड़ी 12 नवंबर को दुबई में ठहरेंगे और अगले दिन पाकिस्तान में अपने-अपने ठिकानों के लिए निकलेंगे. इसके तहत इस्लामाबाद, रावलपिंडी व खैबर पख्तूनख्वा से आने वाले खिलाड़ी अलग ग्रुप में दुबई से जाएंगे.

 

टीम डायरेक्टर दुबई में रुककर जाएंगे लाहौर

 

इसी तरह सियालकोट और लाहौर जाने वाले खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ के सदस्य अलग-अलग ग्रुप में जाएंगे. पाकिस्तान के टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर भारत से जाने के बाद तीन-चार दिन तक दुबई ही रुकेंगे. बताया जाता है कि 6 नवंबर को वे लाहौर जाएंगे. माना जा रहा है कि उनकी छुट्टी हो सकती है. वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन की गाज उन पर गिर सकती है.

 

हसन अली भारत में रुकेंगे

 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली अपने साथियों के साथ नहीं जाएंगे. उनका 22 नवंबर तक भारत में रहने का प्लान है. माना जा रहा है कि वे पत्नी के साथ ससुराल पक्ष के लोगों के साथ समय बिता सकते हैं. हसन की पत्नी हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं. शादी के बाद हसन पहली बार भारत आए हैं.

 

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में नौ लीग मुकाबले खेले और चार जीते व पांच गंवाए. इस तरह टीम पांचवें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जाने से चूक गई. 

 

ये भी पढ़ें

4 साल से नेट रन रेट में क्यों फिसड्डी है पाकिस्तान? बाबर आजम की टीम का मिस्बाह उल हक ने बताया कड़वा सच
2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 7 टीमें तय, एक की राह में रोड़ा भारत, पाकिस्तान की हार से डूबी श्रीलंका
मोहम्मद रिजवान की आउट होने के बाद चोटिल होने की एक्टिंग! इंग्लैंड के प्लेयर्स ने किया अनदेखा, नहीं पूछा हाल, देखिए मजेदार Video