World Cup 2023 से पहले पाकिस्तानी ओपनर्स की खुली पोल, हारिस रऊफ की पेस के आगे हुआ बंटाधार

World Cup 2023 से पहले पाकिस्तानी ओपनर्स की खुली पोल, हारिस रऊफ की पेस के आगे हुआ बंटाधार
हारिस रऊफ

Highlights:

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने 1 अक्टूबर को राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस की.बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान से लेकर शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ समेत सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए हैदराबाद में डेरा डाले हुए है. वह यहां पर एक वॉर्म अप मैच खेल चुकी है और अब दूसरे में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. इससे पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने 1 अक्टूबर को राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस की. इसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान से लेकर शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ समेत सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. दूसरे ट्रेनिंग सेशन में पाकिस्तान के तीन रिजर्व प्लेयर्स में शामिल रहे. इस दौरान हारिस रऊफ की पेस ने पाकिस्तान के ओपनर्स फख़र जमां और इमाम उल हक को काफी परेशान किया. दोनों को ही इस दाएं हाथ के गेंदबाज को खेलने में काफी दिक्कत हुई. हारिस ने ट्रेनिंग के दौरान पूरे दम से भी बॉलिंग भी नहीं की. वे आधे रन अप से बॉल फेंक रहे थे.

 

इमाम और जमां पाकिस्तान के लिए लंबे समय से ओपन कर रहे हैं. वर्ल्ड कप में भी उनके ही ओपन करने की संभावना है. लेकिन पिछले कुछ समय से जमां के रन नहीं आ रहे. एशिया कप में देखा गया था वे संघर्ष कर रहे थे. अब ट्रेनिंग में भी उन्हें पेस के सामने दिक्कत होने से पाकिस्तान को ओपनिंग जोड़ी को लेकर माथापच्ची करनी पड़ सकती है. टीम के पास अब्दुल्ला शफीक के रूप में रिजर्व विकेटकीपर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले में शफीक ने ही इमाम के साथ ओपनिंग की थी.

 

ट्रेनिंग में रिजवान को मिली तारीफ

 

पाकिस्तान के दूसरे ट्रेनिंग सेशन में बाबर को तेज गेंदबाजों का सामना करने में कोई समस्या नहीं हुई. उन्होंने हारिस, शाहीन, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली को बड़े आराम से खेला. इस दौरान टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर भी हैदराबाद में स्क्वॉड से जुड़ गए. वे इंग्लैंड से सीधे हैदराबाद आए हैं. उन्होंने ट्रेनिंग सेशन के दौरान मोहम्मद रिजवान को सबसे ज्यादा सराहा.

 

 

पाकिस्तान किससे खेलेगा पहला वर्ल्ड कप मैच?

 

पाकिस्तान ने अपना पहला वॉर्म अप मैच न्यूजीलैंड के साथ खेला था. इसमें उसे करारी शिकस्त मिली थी. पाकिस्तानी गेंद 346 रन के लक्ष्य को भी बचा नहीं पाए थे. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम अपना वर्ल्ड कप अभियान 6 अक्टूबर को नेदरलैंड्स के खिलाफ मैच से शुरू करेगी. यह मैच हैदराबाद में ही होना है.

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 : 'पाकिस्तान को हारने की आदत सी हो गई है', बाबर आजम को रमीज राजा ने लगाई लताड़
हार्दिक पंड्या के साथी का जलवा, इंग्लैंड में जीती काउंटी चैंपियनशिप, 24 घंटे में 6891 किलोमीटर सफर कर भारत पहुंचा और ठोकी फिफ्टी
World Cup 2023 : 6700 किमी दूर चहल का छलका दर्द, टीम इंडिया से बाहर होने पर कहा - ‘अब तो आदत सी है ऐसे जीने में’