AUS vs PAK: ड्रेसिंग रूम में खुद को मार-मार कर चोट पहुंचाने वाले ने अब पाकिस्‍तान को पीटा, बर्थडे पर ठोका तूफानी शतक

AUS vs PAK: ड्रेसिंग रूम में खुद को मार-मार कर चोट पहुंचाने वाले ने अब पाकिस्‍तान को पीटा, बर्थडे पर ठोका तूफानी शतक
मिचेल मार्श ने ठोका शतक

Highlights:

बर्थडे पर मिचेल मार्श का शतक

पाकिस्‍तान के खिलाफ ठोके 121 रन

ड्रेसिंग रूम में कभी बर्थडे से पहले खुद को मार मार कर चोट पहुंचाने वाले बल्‍लेबाज ने अब बर्थडे पर पाकिस्‍तान को पीट दिया. 20 अक्‍टूबर 1991 में जन्‍में ऑस्‍ट्रेलिया के सलामी बल्‍लेबाज मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने वर्ल्‍ड कप में तूफानी शतक ठोक दिया है. उन्‍होंने 108 गेंदों में 121 रन की विस्‍फोटक पारी खेली. दिलचस्‍प बात ये है कि मार्श ने अपने बर्थडे पर बाबर आजम की टीम के खिलाफ शतक ठोका है. 

 

मार्श वनडे वर्ल्‍ड कप के इतिहास में बर्थडे पर सेंचुरी लगाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले रॉस टेलर 2011 वर्ल्‍ड कप में ऐसा कर चुके हैं. दिलचस्‍प बात ये है कि मार्श और टेलर दोनों ने भारत में ही पाकिस्‍तान के खिलाफ बर्थडे पर शतक लगाया. मार्श ने डेविड वॉर्नर के साथ 259 रन की पार्टनरशिप की. शाहीन शाह अफरीदी ने उसामा मीर के हाथों उन्‍हें कैच आउट करवाया. वो निराश मन से पवेलियन लौटे. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

आउट होने के बाद खुद को मारा

 

बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि वो आउट होने पर एक बार खुद को बुरी तरह‍ से पीट चुके थे. उन्‍होंने खुद को इतनी बुरी तरह से मारा था कि चोट की वजह से वो कई महीनों के लिए टीम से बाहर हो गए थे. बात 13 अक्‍टूबर 2019 की है. यानी उनके बर्थडे से कुछ दिन पहले की. वो वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से तस्‍मानिया के खिलाफ शेफील्‍ड शील्‍ड खेल रहे थे. मैच के आखिरी दिन वो 53 रन पर कैच आउट गए. जिसका गुस्‍सा उन्‍होंने ड्रेसिंग रूम लगी दीवार पर निकाला. 

 

 

 

हाथ में लग गई थी चोट

 

मार्श ने ड्रेसिंग रूम की दीवार को जोर-जोर से पंच लगाए. जिस वजह से उनके हाथ में चोट लग गई थी. चोट की वजह से वो नेशनल टीम से भी कुछ समय के लिए बाहर रहे थे. उनके बर्ताव की आलोचना भी हुई थी. एक समय अपने बर्थडे के वक्‍त टीम से बाहर बैठने वाले मार्श ने अब अपने बर्थडे को शतक ठोककर यादगार बना दिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

कोहली, राहुल या बुमराह नहीं, रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के इस धुरंधर को बताया वर्ल्ड कप का बड़ा 'प्लेयर'

IND vs BAN: विराट कोहली शतक से 3 रन दूर थे तब अंपायर ने लेग स्टंप के बाहर की गेंद को क्यों नहीं दिया वाइड, वजह जानना बेहद जरूरी है
'बाकी के 10 खिलाड़ी गूंगे या बहरे नहीं...', रोहित शर्मा की कप्तानी पर क्या बोल गया पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान ?