IND vs BAN: विराट कोहली शतक से 3 रन दूर थे तब अंपायर ने लेग स्टंप के बाहर की गेंद को क्यों नहीं दिया वाइड, वजह जानना बेहद जरूरी है

IND vs BAN: विराट कोहली शतक से 3 रन दूर थे तब अंपायर ने लेग स्टंप के बाहर की गेंद को क्यों नहीं दिया वाइड, वजह जानना बेहद जरूरी है
रिचर्ड केटलब्रॉ और विराट कोहली

Highlights:

भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरायाविराट कोहली के शतक के लिए अंपायर ने नहीं दी वाइड गेंद

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जहां शतक की तरफ बढ़ रहे थे. वहीं टीम इंडिया (India vs Bangladesh) भी जीत की देहलीज पर खड़ी थी. मैच में एक समय ऐसा आया, जब भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए थे. जबकि विराट कोहली को शतक के लिए तीन रन की दरकार थी. इसी दौरान बांग्लादेशी गेंदबाज ने भारत को जिताने के लिए एक गेंद लेग साइड में बाहर की तरफ फेंकी. जिस पर मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने गेंद को वाइड नहीं दिया. यही घटना अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.

 

मैदानी अंपायर ने क्यों नहीं दिया वाइड ?


दरअसल, कोहली जब शतक के करीब बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 42वें ओवर में नसुम अहमद गेंदबाजी करने आए. जिसमें नसुम ने पहली गेंद लेग स्टंप की तरफ बाहर फेंकी. इस पर मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने गेंद को वाइड नहीं दिया.
इसके पीछे की वजह यह है कि बांग्लादेशी गेंदबाज कोहली का शायद शतक नहीं बनने देना चाहता था. जिससे खेल भावना के विपरीत इस चीज को देखते हुए शायद अंपायर ने गेंद को वाइड नहीं दिया. इसके बाद अगली गेंद डॉट गई और तीसरी गेंद पर कोहली ने बेहतरीन छक्का जड़कर ना सिर्फ शतक पूरा किया बल्कि भारत को सात विकेट से जीत भी दिला डाली. इस तरह कोहली ने 97 गेंदों में 6 चौके और चार छक्के से 103 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेल डाली.

 

 

 

कोहली का ऐतिहासिक शतक

 

कोहली ने वर्ल्ड कप इतिहास में अपने करियर का रनों के चेज के मामले में पहला शतक ठोका. जबकि कोहली के करियर का ये 78वां अंतरराष्ट्रीय शतक था. वहीं मैच को टीम इंडिया ने कोहली के शतक के बूते 41.3 ओवर में ही तीन विकेट पर 261 रन बनाने के साथ अपने नाम कर डाला. बांग्लादेश ने इससे पहले भारत के खिलाफ लिटन दास (66 रन) और तंजिद हसन (51 रन) की फिफ्टी से 8 विकेट पर 256 रन बनाए थे. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत दर्ज कर डाली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN : 1.2.3...टीम इंडिया की फील्डिंग देख नहीं रोक पाएंगे हंसी! एक की जगह कैसे दिए 3 रन, VIDEO से खुली पोल

'बाकी के 10 खिलाड़ी गूंगे या बहरे नहीं...', रोहित शर्मा की कप्तानी पर क्या बोल गया पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान ?