Pakistan vs England World Cup 2023 Match: वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan Match) के बाद अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच के शेड्यूल में तब्दीली की मांग उठी है. पाकिस्तान-इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में 12 नवंबर को खेलना है जो टूर्नामेंट का आखिरी लीग मुकाबला है. कोलकाता पुलिस ने काली पूजा/ दिवाली के चलते इस दिन सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर अपनी मजबूरी बताई है. बताया जाता है कि बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (Cricket Association of Bengal) ने आईसीसी रैकी टीम को मैच शेड्यूल में बदलाव की जानकारी दे दी. हालांकि कैब के मुखिया स्नेहाशीष गांगुली (Snehasish Ganguly) ने आधिकारिक तौर पर इससे मना किया. उनका कहना है कि उन्हें पुलिस से इस संबंध में कोई लिखित जानकारी नहीं मिली है.
लेकिन कोलकाता पुलिस ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि उन्होंने कैब से पाकिस्तान-इंग्लैंड वर्ल्ड कप मैच के शेड्यूल में बदलाव के लिए कहा है. कोलकाता पुलिस ने एक आला अधिकारी ने कहा कि 12 नवंबर को काली पूजा है और उसी दिन कोलकाता में पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच है. ऐसे में कैब से कहा गया है कि संभव हो सके तो मैच को आगे-पीछे किया जाए. लेकिन कैब ने पुलिस से मामले में फिर से विचार करने और सुरक्षा मुहैया कराने को कहा. लेकिन पुलिस की ओर से कहा गया उनके पास सीमित संसाधन हैं. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी काली पूजा के बंदोबस्त में बिजी रहेंगे.
काली पूजा बंगाल में बड़ा त्योहार
काली पूजा पश्चिम बंगाल में दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. हजारों स्थानीय क्लब इस उत्सव का आयोजन करते हैं जिसमें शहर भर में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनाती की जरूरत होती है. काली पूजा का उत्सव शाम के समय होता है ऐसे में दिन में पुलिस के लिए सुरक्षा मुहैया कराना आसान रहेगा. ऐसे में मैच को दिन में कराने की बात भी हो रही है.
कैब सूत्रों ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि शेड्यूल न बदलने के हालात में मैच को सुबह कर दिया जाए तो भी बेहतर होगा. सूत्र ने कहा, 'कैब ने बीसीसीआई से मैच रीशेड्यूल करने को कहा है. अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो मैच को दिन-रात के बजाए सुबह के लिए शिफ्ट कर दिया जाए.'
पाकिस्तान के तीसरे मैच का बदलेगा शेड्यूल?
अगर 12 नवंबर के मुकाबले में हेरफेर होता है तो यह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का तीसरा मैच होगा जो रीशेड्यूल होगा. उसका 15 अक्टूबर को भारत से होने वाला मैच अब 14 अक्टूबर को होना है. इस मुकाबले में बदलाव के चलते श्रीलंका के साथ 12 अक्टूबर को होने वाले मैच को भी 10 तारीख को कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें