World Cup: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम में फूट, खिलाड़ियों में झगड़ा? पीसीबी को देनी पड़ी सफाई, दिया यह जवाब

World Cup: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम में फूट, खिलाड़ियों में झगड़ा? पीसीबी को देनी पड़ी सफाई, दिया यह जवाब
बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान हैं.

Story Highlights:

पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक चार मैच खेल चुका है.पाकिस्तान को नेदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ जीत मिली थी जबकि भारत व ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त खानी पड़ी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 में खेल रही पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों के बीच लड़ाई-झगड़े की खबरों को लेकर सफाई दी है. उसका कहना है कि नेशनल टीम में कोई झगड़ा नहीं है. पीसीबी ने इस मसले पर प्रेस रिलीज जारी की है. इसके जरिए उसने कहा कि बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम में कोई अंसतोष नहीं है. पिछले 24 घंटों में पाकिस्तानी मीडिया से इस तरह की खबरें आई कि टीम में सब कुछ सही नहीं है. पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप 2023 में जूझती हुई दिख रही है. भारत से हार के बाद उसका अभियान बिखरा हुआ सा लग रहा. पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी ही मीडिया और दिग्गजों के निशाने पर है.

पीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मजबूती से उन अटकलों को खारिज करता है जिनमें वर्ल्ड कप 2023 खेल रही नेशनल टीम में अंदरुनी असंतोष की बात कही गई है. मीडिया के एक सेक्शन की ओर से फैलाई गई अफवाहों से उलट पीसीबी स्पष्ट तौर पर भरोसा दिलाता है कि टीम एकजुट है और इन बेबुनियाद दावों में कोई वजन नहीं है. पीसीबी गलत खबरों के प्रसार को लेकर निराश है और जोर देती है कि इस तरह के आरोप लगाने से पहले पत्रकारिता के सिद्धांतों को महत्व दिया जाए.'

 

 

दिग्गज मांग रहे बाबर का इस्तीफा

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया से लगातार दो मैच हारने के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर कई सवाल उठ रहे हैं. शोएब मलिक, इंतिखाब आलम जैसे दिग्गज उनका इस्तीफा मांग रहे हैं. उनका कहना है कि बाबर कप्तानी में कुछ नया नहीं कर पा रहे हैं. वे इस जिम्मेदारी से हटेंगे तो खुलकर खेल पाएंगे. पाकिस्तानी टीम का चेन्नई में अफगानिस्तान से मुकाबला है. इसके बाद इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से उसकी टक्कर होनी है.

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने सिर्फ 2 रन देकर ले डाले 4 विकेट, 6 चौके और 6 छक्‍कों ने 3.3 ओवर में ही खत्‍म कर दिया मैच
IND vs NZ: जडेजा के जीत दिलाते ही रोहित- कोहली का ब्रोमांस आया सामने, एक दूसरे को लगाया गले, VIDEO वायरल
IPL 2024: रोहित शर्मा के दोस्त ने मुंबई इंडियंस छोड़कर थामा राजस्थान रॉयल्स का दामन, तो अंबानी की टीम ने भी चल दी बड़ी चाल