रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में धमाल मचाती नजर आएगी. जैसे-जैसे वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है. भारत सहित पूरी दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी वर्ल्ड कप को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है. सहवाग का मानना है कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा इस बार वर्ल्ड कप में जमकर रन बरसाने वाले हैं.
सहवाग ने रोहित शर्मा पर खेला दांव
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों को लेकर भविष्यवाणी करते हुए आईसीसी से बातचीत में कहा कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में कई बल्लेबाज ओपनिंग करने आएंगे और उन्हें लंबे समय खेलने के मौक़ा मिलेगा. इस लिहाज से टीम इंडिया में अगर किसी एक को चुनने की बात है तो मेरे हिसाब से रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैं. उनके अलावा भी कई नाम है लेकिन भारतीय होने के नाते मैं भारतीय खिलाड़ी को ही चुनना पसंद करूंगा.
सहवाग ने आगे कहा कि जैसे ही वर्ल्ड कप नजदीक आता है. उस दौरान रोहित शर्मा की ऊर्जा और फॉर्म दोनों वापस आ जाते हैं. इस बार वह कप्तान हैं तो और जमकर रन बरसाते नजर आएंगे.
वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप की चुनौती
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया हालांकि इन दिनों बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एशिया कप 2023 के लिए जमकर अभ्यास कर रही है. एशिया कप में दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में होने वाले महामुकाबले से टीम इंडिया आगाज करेगी. जिसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को श्रीलंका में ही खेला जाना है. टीम इंडिया पहले एशिया कप और उसके बाद वर्ल्ड कप जैसे दोनों खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-