Rohit Sharma Press Conference: भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वॉड के ऐलान के वक्त अपने एक बयान से धमाका कर दिया. उन्होंने खिलाड़ियों के सेलेक्शन को लेकर कहा कि कोई न कोई तो बाहर रहेगा ही. वह खुद भी यह दर्द झेल चुके हैं तो जानते हैं कैसा लगता है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कैंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए वर्ल्ड कप 2023 की टीम इंडिया की घोषणा की. इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई. युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal), संजू सैमसन (Sanju Samson), प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा जैसे प्लेयर्स को मौका नहीं मिला. भारत ने सात बल्लेबाजों, तीन पेसर, तीन ऑलराउंडर और एक स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ वर्ल्ड कप में उतरने का फैसला किया. टीम इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई में है.
टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर पूछे जाने पर रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, 'हर वर्ल्ड कप में ऐसा होता है. शुरुआत से देख लीजिए. कोई न कोई रह जाता है. आप केवल 15 को ही रख सकते हैं. जिस तरह की प्रतिभा भारत के पास है उससे कुछ लोगों को निराशा होगी. आपको सिर ऊंचा रखना होता है और जब भी मौका मिले उसके लिए तैयार रहना चाहिए.'
भारत की वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर.
ये भी पढ़ें