IND vs PAK : अफगानिस्तान को बुरी तरह धोने के बाद रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को चेताया, कहा - अब यही हाल...

IND vs PAK : अफगानिस्तान को बुरी तरह धोने के बाद रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को चेताया, कहा - अब यही हाल...
रोहित शर्मा और बाबर आजम

Story Highlights:

भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरायाभारत-पाकिस्तान के बीच अब 14 अक्टूबर को होगा मुकाबला

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तूफानी 131 रनों की पारी से अफगानिस्तान के सामने 35 ओवर में ही दो विकेट पर 273 रन बना डाले. इस तरह 90 गेंद पहले ही भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज करके जहां पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में पछाड़ा. वहीं रोहित शर्मा ने मैच के बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को भी बड़ी चेतावनी दे डाली.

भारत-पाकिस्तान पर रोहित ने क्या कहा ?


भारत की आठ विकेट से दमदार जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर कहा कि भारत और पाकिस्तान के मैच को देखते हुए हमने इस तरह का खेल दिखाया है. हम बाहरी चीजों की चिंता नहीं करते हैं और सिर्फ भारत-पाकिस्तान का मैच ही नहीं बल्कि वर्ल्ड कप 2023 के हर एक गेम को इसी तरह (आक्रामक अंदाज) से खेलना चाहते हैं. पिच को देखते हुए हर एक मैच का टीम संयोजन तैयार किया जाएगा.

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


ऐसा रहा मैच का हाल 

 

वहीं मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए टीम इंडिया के सामने 50 ओवरों में दो विकेट पर 272 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात कर डाली. रोहित ने अपनी पारी के दौरान जैसे ही तीसरा छक्का जड़ा. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 554 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. इस मामले में क्रिस गेल (553 छक्के) को पछाड़ डाला. रोहित ने 84 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्के से 131 रनों की पारी खेली. जबकि अंत में विराट कोहली ने नाबाद 55 रन बनाकर भारत को 35 ओवर में ही जीत दिला डाली. अब भारत का सामना अगले मैच में 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG, VIDEO : World Cup में जसप्रीत बुमराह का नया सेलिब्रेशन, 6700 किमी दूरे बैठे स्टार की उतारी नकल

'जीतेगा भाई जीतेगा पाकिस्तान जीतेगा', हैदराबाद फैंस ने जमकर किया सपोर्ट, बाबर एंड कंपनी को खुशी के साथ किया विदा, VIDEO