वर्ल्ड कप के लिए हरभजन सिंह ने किया इस खिलाड़ी का जमकर सपोर्ट, कहा- जो ये कर सकता है वो रोहित- विराट भी नहीं कर सकते

वर्ल्ड कप के लिए हरभजन सिंह ने किया इस खिलाड़ी का जमकर सपोर्ट, कहा- जो ये कर सकता है वो रोहित- विराट भी नहीं कर सकते

Highlights:

सूर्यकुमार यादव की वर्ल्ड कप टीम में एंट्री हो चुकी है.सूर्य और संजू के बीच कॉम्पिटिशन था लेकिन अंत में सूर्य का चयन हुआ.लेकिन टी20 के मुकाबले वनडे में सूर्य का खास प्रदर्शन नहीं है.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भले ही टी20 में अपने शानदार प्रदर्शन को वनडे में नहीं उतार पा रहे हैं. लेकिन कई पूर्व क्रिकेटर्स को अभी भी यकीन है कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप में धांसू प्रदर्शन करेगा. हालांकि टॉम मूडी पहले ये कह चुके हैं कि सूर्य किस्मत वाले हैं कि उन्हें जगह मिली है. लेकिन इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सूर्य के सेलेक्शन को सही बताया है. भज्जी ने कहा कि, सैमसन के पास जो गेम नहीं है वो सूर्य के पास है. मुझे लगता है कि सूर्य एक संपूर्ण खिलाड़ी हैं.

 

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, संजू एक शानदार खिलाड़ी हैं और मुझे नहीं लगता कि सेलेक्टर्स ने कोई गलती की है. क्योंकि आप सिर्फ 15 खिलाड़ी ही चुन सकते हो. ऐसे में सैमसन की जगह सूर्य को चुनना सही फैसला था. क्योंकि सूर्य का जो मिडिल ओवरों में गेम है वो संजू के पास नहीं है. हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में ये बातें कही.

 

सैमसन- सूर्य में अंतर


हरभजन सिंह ने कहा कि, सूर्य पहली गेंद से ही अटैक चालू नहीं कर देते हैं. वो क्रीज पर थोड़ा समय बिताते हैं और उसके बाद अपने शॉट्स लगाते हैं. जबकि सैमसन पहली गेंद से ही अटैक करना शुरू कर देते हैं. लेकिन टी20 और वनडे दोनों में सूर्य के आंकड़ों में फर्क है. टी20 में सूर्य की औसत 46 और 172 की स्ट्राइक रेट है. जबकि वनडे में अब तक 26 मुकाबलों में उनके नाम सिर्फ दो अर्धशतक हैं और 24 की औसत हैं.

 

हरभजन सिंह ने ये भी कहा कि, भारतीय मैनेजमेंट के फैसले से मैं सहमत हूं कि वो टी20 के मुकाबले सूर्य को वनडे में ज्यादा मौके नहीं देना चाहते. लेकिन जो सूर्य कर सकते हैं वो रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नहीं कर सकते. क्योंकि नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी करने में काफी मुश्किल होती है. और ये हम धोनी और युवराज के साथ देख चुके हैं.

 

अगर मैं वहां रहता तो मैं सूर्य को अपनी टीम में रखता. मुझे नहीं लगता कि कोई भी टीम में सूर्य से ज्यादा बेहतर कर सकता है. क्योंकि जब तक वो क्रीज पर रहते हैं दबाव विरोधी टीम पर रहता है. अगर वो 20 गेंद भी खेल गए तो 50-60 रन जोड़ देते हैं. ऐसे में आप उन्हें बाहर कर उनका टैलेंट बर्बाद नहीं कर सकते.

 

ये भी पढ़ें:

इंटरनेट पर फिर छाए एमएस धोनी, कार्लोस अल्कराज का मैच देखने पहुंचे न्यूयॉर्क, VIDEO वायरल

ODI WC 2023: इस एक शर्त पर इंग्लैंड टीम में वापसी कर रहे हैं बेन स्टोक्स, बटलर से किया है वादा, जानें क्या है पूरा मामला