इंटरनेट पर फिर छाए एमएस धोनी, कार्लोस अल्कराज का मैच देखने पहुंचे न्यूयॉर्क, VIDEO वायरल

इंटरनेट पर फिर छाए एमएस धोनी, कार्लोस अल्कराज का मैच देखने पहुंचे न्यूयॉर्क, VIDEO वायरल

Highlights:

एमएस धोनी फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं.ऐसे में धोनी को अल्कराज का मैच देखते न्यूयॉर्क में देखा गया.रांची के स्टेडियम में भी धोनी अक्सर टेनिस खेलते दिखते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं. धोनी को रांची की सड़कों पर अलग अलग कार और बाइक्स के साथ लगातार देखा गया है. वहीं धोनी क्रिकेट के अलावा रांची के स्टेडियम में टेनिस भी खूब खेलते हैं. ऐसे में ये खेल भी धोनी को खूब पसंद है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि, धोनी यूएस ओपन देखने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गए. इसका पता तब लगा जब क्वार्टरफाइनल मुकाबले में कार्लोस अल्कराज के ब्रेक लेते हुए वीडियो में उनकी झलक दिखी. धोनी कई बार कह चुके हैं कि वो राफेल नडाल के बहुत बड़े फैन हैं.

 

 

 

धोनी को है टेनिस पसंद

 

धोनी न्यूयॉर्क अपने दोस्तों के साथ पहुंचे हैं. ऐसे में वो यूएस ओपन का लुत्फ उठा रहे हैं. धोनी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. धोनी लंबी दाढ़ी और लंबे बालों में अपने दोस्तों संग ठहाके लगाते हुए दिख रहे हैं.

 

बता दें कि एमएस धोनी ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में 5वीं बार चैंपियन बनाया. धोनी की कप्तानी में टीम ने गुजरात टाइटंस को फाइनल में हराया था. टाइटल जीतने के बाद धोनी अलग अलग स्पोर्ट्स को एंजॉय कर रहे हैं.  बता दें कि धोनी ने साफ कहा था कि, वो आईपीएल 2024 एडिशन में हिस्सा लेंगे. यानी की एक बार और चेन्नई के फैंस को धोनी की झलक देखने को मिलेगी.

 

धोनी ने आईपीएल 2023 में 12 पारी में 26 की औसत से 104 रन बनाए थे.

 

वहीं अगर हम यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल मुकाबले की बात करें तो अल्कारेज ने मुकाबले को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-4 के अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में उनका सामना 9 सितंबर को डेनियल मेदवेदेव से होगा. US ओपन टेनिस टूर्नामेंट अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 22 अगस्त से 10 सितंबर तक खेला जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें:

ODI WC 2023: इस एक शर्त पर इंग्लैंड टीम में वापसी कर रहे हैं बेन स्टोक्स, बटलर से किया है वादा, जानें क्या है पूरा मामला

SA vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को Playing 'XI' से बाहर बैठे खिलाड़ी ने दिलाई जीत, 113 रन पर गिराए 7 विकेट, फिर भी 223 रनों के चेज में हारी साउथ अफ्रीका