बाबर आजम की कप्तानी पर लटकी तलवार तो साथी ने किया बचाव, पाकिस्तान की मानसिकता पर कह दी बड़ी बात

बाबर आजम की कप्तानी पर लटकी तलवार तो साथी ने किया बचाव, पाकिस्तान की मानसिकता पर कह दी बड़ी बात
बाबर आजम और शादाब खान वर्ल्ड कप 2023 में बेअसर रहे.

Story Highlights:

पाकिस्तान की टीम लगातार तीसरे विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.वर्ल्ड कप 2023 में साधारण खेल के बाद बाबर आजम की काफी आलोचना हो रही है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम नौ में से चार ही मुकाबले जीत सकी और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही. इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम काफी आलोचनाएं झेल रही है. कप्तान बाबर आजम की कुर्सी खतरे में है. लेकिन पाकिस्तान के उपकप्तान और लेग स्पिनर शादाब खान ने उनका समर्थन किया है. उनका कहना है कि टीम की नाकामी की जिम्मेदारी केवल कप्तान की नहीं होती है. शादाब ने देश की सांस्कृतिक मानसिकता में बदलाव की अपील भी की.

पाकिस्तान की टीम लगातार तीसरे विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. इसके बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर को कप्तान पद से हटाने की मांग की. शादाब ने कहा कि हार की जिम्मेदारी केवल कप्तान की ही नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान की अपने अंतिम लीग मैच में इंग्लैंड के हाथों 93 रन से हार के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘यह सांस्कृतिक भिन्नता को दर्शाता है. जब हम जीत दर्ज करते हैं तो कप्तान को उसका श्रेय दिया जाता है लेकिन जब हमें हार का सामना करना पड़ता है तो इसके लिए कप्तान को जिम्मेदार ठहराया जाता है. इस मानसिकता में बदलाव होना चाहिए.’

शादाब का भी वर्ल्ड कप में बुरा हाल

 

शादाब खान वर्ल्ड कप 2023 में केवल दो विकेट ले सके. उन्होंने छह मैच खेले और 38 ओवर बॉलिंग की. बल्ले से भी वे नाकाम रहे और केवल 121 रन बना सके.

 

ये भी पढ़ें

रवि शास्त्री ने फैंस और टीम इंडिया की बढ़ाई धड़कनें, बोले- यह वर्ल्ड कप नहीं जीता तो 12 साल...

घर लौटने से पहले गरीबों के लिए फरिश्‍ता बना अफगान खिलाड़ी, सुबह 3 बजे फुटपाथ पर सोए लोगों के पास रख दी अपनी कमाई, Video
ICC से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिलेंगे 7,33,41,580 रुपए, हार के बावजूद बाबर की टीम होगी मालामाल, जानें क्या है माजरा