सदीरा समरविक्रमा (Sadeera Samarawickrama) की कमाल की बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका की टीम इस वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में जीत का खाता खोलने में सफल रही. हार की हैट्रिक लगाने के बाद श्रीलंका ने नेदरलैंड्स को 5 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की. श्रीलंका की पहली जीत के हीरो समरविक्रमा रहे, जो अकेले नेदरलैंड्स पर भारी पड़े. साउथ अफ्रीका को हराकर उलटफेर करके श्रीलंका के खिलाफ उतरी नेदरलैंड्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 262 रन बनाए. सीब्रॉन्ड ने सबसे ज्यादा 70 रन ठोके. 263 रन के टारगेट के जवाब में उतरी श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी.
18 रन पर कुसल परेरा के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद कप्तान कुसल मेंडिस भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 52 रन पर श्रीलंका ने अपने 2 विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका और सदीरा समरविक्रमा के बीच एक अच्छी पार्टनरशिप हुई. दोनों ने मिलकर स्कोर को 104 रन तक पहुंचाया. निसंका 54 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद समरविक्रमा को चरिथ असलंका का साथ मिला. असलंका 44 रन पर आउट हुए. 181 रन पर श्रीलंका ने अपने चार विकेट गंवा दिए थे, मगर समरविक्रमा एक छोर पर डटे रहे और टीम की इस टूर्नामेंट की पहली जीत की दहलीज तक पहुंचाकर ही दम लिया.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
धोनी और जडेजा का टूटा रिकॉर्ड
इससे पहले सीब्रॉन्ड और लोगन वान बीक के बीच 7वें विकेट के लिए रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी की मदद से नेदरलैंड्स ने 262 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. सीब्रॉन्ड ने 82 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए , जबकि वान बीक ने 75 गेंद पर 59 रन की सधी पारी खेली. इन दोनों ने 7 वें विकेट के लिए 130 रन की पार्टनरशिप की, जो वर्ल्ड कप में नया रिकॉर्ड है, उन्होंने भारत के एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 116 रन जोड़े थे.
पहली हाफ सेंचुरी
सीब्रॉन्ड और वान बीक ने अपने वनडे करियर की पहली हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने 22वें ओवर में ऐसे समय में जिम्मेदारी संभाली, जब नेदरलैंड्स रजिता (50 रन देकर 4 विकेट) और दिलशान मदुशंका (49 रन देकर चार विकेट) से मिले झटकों के कारण 6 विकेट पर 91 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था. उनके अलावा कॉलिन एकरमैन ने 29, मैक्स ओडाउड ने 16 रन और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 16 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-