भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए वर्ल्ड कप डेब्यू अच्छा नहीं रहा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में वह दो रन बनाकर रन आउट हो गए. वे छठे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर आए थे लेकिन चार गेंद ही खेल सके. विराट कोहली के साथ रन लेने में गलतफहमी सूर्या को भारी पड़ गई और उन्हें अपना विकेट कुर्बान करना पड़ा. उनके सस्ते में आउट होने की एक वजह कोहली भी रहे जिन्होंने पहले हामी भरने के बाद उन्हें पिच से वापस भेज दिया. सूर्या को हार्दिक पंड्या के चोटिल होने की वजह से खेलने का मौका मिला था. हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बॉलिंग करते हुए चोटिल हो गए थे.
सूर्या भारतीय पारी के 33वें ओवर में बैटिंग के लिए आए. केएल राहुल के आउट होने पर वे आए. इस ओवर में उन्होंने तीन गेंद खेली और दो रन बनाए. अगले ओवर में पांचवीं गेंद का उन्होंने सामना किया और कवर्स की तरफ गेंद को टैप किया. इसके साथ ही वे रन के लिए दौड़ पड़े. कोहली भी नॉन स्ट्राइक से निकल आए. लेकिन कोहली ने देखा कि मिचेल सैंटनर कवर्स में तैनात हैं तो वे थम गए और सूर्या को मना किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. सैंटनर ने बोल्ट की तरफ गेंद फेंकी और उन्होंने कप्तान टॉम लैथम की तरफ इसे फेंक दिया. उन्होंने बिना किसी देरी किए स्टंप्स बिखेर दिए.
यह साफ था कि अगर कोहली रन लेने के लिए दौड़ पड़ते तो आसानी से भारत के खाते में एक रन आ जाता. लेकिन उनके कदम पीछे खींच लेने से ऐसा नहीं हो सका और सूर्या को विकेट कुर्बान करना पड़ा. सूर्या का वैसे भी वनडे में रिकॉर्ड खराब है. अब इस मैच में भी नाकाम रहने से उसमें कोई सुधार नहीं हुआ.
भारत ने 4 विकेट से जीता मैच
भारत ने यह मैच बड़े आराम से जीत लिया. कोहली ने एक बार फिर से निर्णायक भूमिका निभाई. वे लगातार दूसरे शतक से चूक गए लेकिन उनके 95 रन से टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही. रवींद्र जडेजा 39 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके व कोहली के बीच छठे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी हुई. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 46, शुभमन गिल ने 26, श्रेयस अय्यर ने 33 और केएल राहुल ने 27 रन की पारियां खेलीं.
ये भी पढ़ें
पत्रकार ने पूछा पाकिस्तानी बल्लेबाजों से क्यों नहीं लग रहे सिक्सेज? इमाम बोले- शायद हमें प्रोटीन नहीं मिल रहा
World Cup 2023 : 229 रनों की हार के बाद इंग्लैंड को लगा करारा झटका, ऊंगली टूटने से स्टार गेंदबाज वर्ल्ड कप से बाहर
IND vs NZ : रोहित शर्मा को लगी चोट तो खिलाड़ियों ने डाइव से की तौबा, धर्मशाला की आउटफील्ड से डरी टीम इंडिया, फूटा फैंस का गुस्सा!