Tilak Varma Indian World Cup 2023 Squad: 50 ओवर वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का जल्द ही ऐलान होना है. इससे पहले नंबर चार बल्लेबाज को लेकर कई बातें हो रही हैं. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Injury) और केएल राहुल के चोटिल होने से टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ गई है. अब इशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ ही तिलक वर्मा (Tilak Varma) का नाम नंबर चार पर बैटिंग के लिए चल रहा है. 20 साल के इस युवा बल्लेबाज ने हाल ही में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है. तिलक वर्मा वेस्ट इंडीज टी20 सीरीज के तीन मैचों में बल्लेबाजी से प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं. लेकिन तिलक वर्मा लिस्ट ए क्रिकेट में कैसा खेलते हैं और किस तरह के उनके आंकड़े हैं?
तिलक घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलते हैं. उन्होंने लिस्ट ए में 25 मुकाबले खेले हैं और 56.18 की औसत से 1236 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 101.54 की रही है. इस दौरान पांच शतक और इतने ही अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं. वे हैदराबाद के लिए मिडिल ऑर्डर में ही खेलते हैं और अधिकतर मौकों पर उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की है. विजय हजारे ट्रॉफी 2022-23 में उन्होंने सात मैच में 80.40 की औसत से 402 रन बनाए थे. 2019-20 में अपने पहले ही सीजन में उन्होंने छह मैच में 34.50 की औसत से 213 रन बनाए थे. दिलचस्प बात है कि तिलक तेजी से रन बनाते हैं. पहली बार जब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी तब भी उनकी स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर थी.
अश्विन-एमएसके प्रसाद कर चुके हैं तिलक वर्मा का समर्थन
पिछले दिनों तिलक को वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में लेने की सिफारिश रविचंद्रन अश्विन से लेकर पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद तक ने की थी. इन्होंने इस युवा बल्लेबाज को सराहा था. अश्विन ने कहा था, 'विश्व कप को लेकर उसकी दावेदारी मजबूत है. अगर हमारे पास पर्याप्त बैकअप नहीं हुए तो क्या वे विकल्प के रूप में तिलक वर्मा के नाम पर विचार करेंगे? संजू सैमसन ने वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन तिलक वर्मा के बारे में रोमांचक चीज यह है कि वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है और टीम इंडिया में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है. टॉप सात में जड्डू (रवींद्र जडेजा) बाएं हाथ का एकमात्र बल्लेबाज है.'
अश्विन ने विरोधी टीमों में फिंगर स्पिनर्स का जिक्र करते हुए भी तिलक की दावेदारी का पक्ष लिया. उन्होंने कहा, 'सभी टॉप टीमों के स्पिनरों को देखिए. ऑस्ट्रेलिया के पास एशटन एगर है. इंग्लैंड के पास माईन अली और लेग स्पिनर आदिल राशिद है. अधिकाश टीम के पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों को चुनौती देने के लिए अंगुली से स्पिन कराने वाला गेंदबाज नहीं है. यही कारण है कि तिलक महत्वपूर्ण है.'
वहीं एमएसके प्रसाद ने कहा था, 'हैदराबाद के लिए उसका लिस्ट ए रिकॉर्ड देखिए. उसने 25 लिस्ट ए मैच खेले हैं और उसका औसत 55 (56.18) से अधिक है. उसने पांच शतक और पांच अर्धशतक बनाए हैं. इसका मतलब है कि कम से कम 50 प्रतिशत बार वह अर्धशतक को शतक में बदल रहा है. उसका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक है. मुझे लगता है कि यह बुरा विचार नहीं है बशर्ते श्रेयस टीम में जगह नहीं बनाए. तभी आप वर्मा के बारे में सोच सकते हो. लेकिन मुझे यकीन है कि भविष्य में वह सफेद गेंद के फॉर्मेट में भारत का नियमित खिलाड़ी होगा.'
कौन हैं तिलक वर्मा, कैसे सुर्खियों में आए
तिलक ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 के जरिए सुर्खियां बटोरी थी. वे प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली टीम का हिस्सा थे. बाद में वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने. अभी तक तिलक दो आईपीएल सीजन खेल चुके हैं और दोनों में 350 के करीब रन बनाए. इसकी बदौलत भारत की टी20 टीम में चुने गए. उनकी मैच्योरिटी ने कप्तान रोहित शर्मा को काफी प्रभावित किया है. देखना होगा कि क्या भारतीय सेलेक्टर इस युवा बल्लेबाज को चुनने का साहसी कदम उठाएंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें
सैमसन के साथी पर दिल्ली कैपिटल्स की नज़रें, 6 पारियों में 311 रन ठोके तो ट्रायल के लिए बुलाया, गांगुली से मिले टिप्स
Asia Cup 2023 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, शाकिब की कप्तानी में चुने गए 17 खिलाड़ी, टीम में एक नया चेहरा