एक दिन, 14665 की दूरी, 3 देश और 5 खिलाड़ी चोटिल, वर्ल्ड कप 2023 से पहले क्रिकेटर्स को भारी पड़ रहा खेलना

एक दिन, 14665 की दूरी, 3 देश और 5 खिलाड़ी चोटिल, वर्ल्ड कप 2023 से पहले क्रिकेटर्स को भारी पड़ रहा खेलना

Highlights:

15 सितंबर को भारत-बांग्लादेश एशिया कप 2023, साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया चौथे वनडे और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड चौथे वनडे मुकाबले में आमने-सामने थे.इन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, भारत के अक्षर पटेल और न्यूजीलैंड के टिम साउदी, बेन लिस्टर और फिन एलन को चोट लग गई.

वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत मे महज कुछ दिन बचे हैं लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह बचा हुआ समय भारी पड़ता दिख रहा है. एक के बाद एक क्रिकेटर्स लगातार चोटिल होते जा रहे हैं. इसमें भी 15 सितंबर का दिन तो खिलाड़ियों के लिए काफी बुरा रहा. तीन टीमों के पांच क्रिकेटर्स इस दिन अलग-अलग मैचों में खेलते हुए चोटिल हो गए. इनमें से कुछ का तो क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल लग रहा है. 15 सितंबर को भारत-बांग्लादेश एशिया कप 2023, साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया चौथे वनडे और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड चौथे वनडे मुकाबले में आमने-सामने थे. 14655 किलोमीटर दूरी के अंतराल में हुए इन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, भारत के अक्षर पटेल और न्यूजीलैंड के टिम साउदी, बेन लिस्टर और फिन एलन को चोट लग गई.

 

ट्रेविस हेड इंजरी


ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में चौथे वनडे के दौरान बाएं हाथ में फ्रेक्चर हो गया. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जिया की गेंद पर चोट लगी. इसके बाद उन्होंने तीन गेंद और खेली लेकिन बाद में वे रिटायर हर्ट होकर लौट गए. उनका 16 सितंबर को स्कैन होगा. इसके बाद तय होगा कि वे वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे या नहीं. उनके बाहर होने पर मार्नस लाबुशेन की ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में एंट्री हो सकती है.

 

 

बेन लिस्टर इंजरी

 

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के पेसर बेन लिस्टर इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए. फील्डिंग के दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया. इसके चलते उन्हें स्वदेश लौटना होगा. वे न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे. लेकिन चोटिल होने से रिप्लेसमेंट बनने की उम्मीद भी खत्म हो गई. 

 

 


टिम साउदी इंजरी


न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी की इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में दाएं हाथ के अंगूठे की हड्डी टूट गई. वे कैच लेने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान साउदी को चोट लगी. फिर उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, ‘कल उनके उबरने की प्रक्रिया में लगने वाले समय की जानकारी होगी जब उनकी चोट का और आकलन किया जाएगा.’

 

 

अक्षर पटेल इंजरी

 

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल एशिया कप सुपर-4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जख्मी हो गए. कोलंबो में खेले गए मैच में उन्हें पहले दाएं हाथ की अंगुली गेंद लगी. इसके बाद हाथ पर एक चोट लगी. वे हैमस्ट्रिंग से भी परेशान हैं. इनमें हैमस्ट्रिंग की चोट ज्यादा गंभीर लग रही है. उनका एशिया कप फाइनल खेलना मुश्किल लग रहा है. उनकी जगह भरने के लिए वाशिंगटन सुंदर को लाया गया है.

 

 

डेरिल मिचेल इंजरी


कीवी ऑलराउंडर को कैच लेने के दौरान चोट लगी. मैट हेनरी की गेंद पर उन्होंने जॉनी बेयरस्टो का जबरदस्त कैच लपका लेकिन इस दौरान अनामिका अंगुली चोटिल करा बैठे, नतीजतन ग्राउंड छोड़कर जाना पड़ा. बाद में वे मैदान पर दोबारा दिखे लेकिन उनकी अंगुली पर पट्टी बंधी हुई थी.

 

ये क्रिकेटर्स भी वर्ल्ड कप से पहले चल रहे हैं चोटिल


इन खिलाड़ियों से पहले कई बड़े सितारे चोटिल हो चुके हैं. इनमें से कई के लिए तो वर्ल्ड कप खतरे में पड़ गया है. इसके तहत पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह, हारिस रऊफ, भारत के श्रेयस अय्यर, श्रीलंका के महीष तीक्षणा, लाहिरु कुमारा, दुष्मंता चमीरा, वानिंदु हसारंगा, लाहिरु मदुषंका, बांग्लादेश के नजमुल हसन शांटो, तमीम इकबाल, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, न्यूजीलैंड के एडम मिल्न, केन विलियमसन, साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्किया और टेम्बा बवुमा शामिल हैं.  

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: भारत की हार टेंशन लेने वाली नहीं, दूसरी टीमों को टेंशन देने वाली है, मैच के बाद रोहित शर्मा ने ऐसा क्‍या कह दिया?
भारत के खिलाफ Asia Cup Final से पहले श्रीलंका को झटका, 5 मैचों में 8 विकेट लेने वाला गेंदबाज बाहर
IND vs BAN: 286 दिनों से टीम इंडिया पर बांग्‍लादेश का दबदबा बरकरार, मुकाबले खेले चार, 3 में किया ढेर