PAK vs AUS: बाबर आजम ने जिसके लिए उपकप्‍तान को बाहर किया, उसने दिया 'धोखा', वॉर्नर की फिफ्टी में की मदद!

PAK vs AUS: बाबर आजम ने जिसके लिए उपकप्‍तान को बाहर किया, उसने दिया 'धोखा',  वॉर्नर की फिफ्टी में की मदद!
बाबर आजम के साथ धोखा!

Highlights:

उसामा मीर ने छोड़ा कैच

वॉर्नर को दिया मौका

बाबर आजम (Babar azam) ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023) के अहम मुकाबले में जिस प्‍लेयर के लिए अपने उपकप्‍तान शादाब खान (Shadab khan) को बाहर कर दिया था, उसने मैच शुरू होते ही अपने कप्‍तान को बड़ा झटका दे दिया. पाकिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ प्‍लेइंग इलेवन में शादाब की जगह उसामा मीर को मौका दिया. बाबर डिफरेंट कॉम्बिनेशन आजमाना चाहते थे. जिस काबिलियत को देखते हुए बाबर ने मीर को मौका दिया, शुरुआती 5 ओवर में उन्‍हें धोखा मिल गया.

 

दरअसल पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. ऑस्‍ट्रेलिया की टीम पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी. डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने ऑस्‍ट्रेलिया को जबरदस्‍त शुरुआत  दिलाई.  दोनों के बीच 150 रन से ज्‍यादा की पार्टनरशिप हो गई है और पाकिस्‍तान का कोई गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ नहीं दिया. वॉर्नर और मार्श ने फिफ्टी लगाई. दोनों ने मिलकर पाकिस्‍तान के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया और अपने-अपने शतक के करीब पहुंचे.

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

10 रन पर वॉर्नर को जीवनदान

 


हालांकि पाकिस्‍तान को इस जोड़ी को तोड़ने का मौका मिला था, मगर पाकिस्‍तान के सबसे बेहतरीन फील्‍डर में से एक शादाब की जगह आए मीर ने अपनी ही टीम को उस समय झटका दिया, जब उन्‍होंने मिड ऑन पर वॉर्नर का कैच छोड़ दिया. उस समय वॉर्नर महज 10 रन पर थे, मगर इसके बाद ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार ने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी की.

 

 

मीर ने छोड़ा कैच
5वें ओवर के लिए अटैक पर शाहीन शाह अफरीदी आए थे. उनके ओवर की तीसरी गेंद पर उसामा मीर ने हाथ में आई गेंद को छोड़ दिया. इसके बाद तो वॉर्नर ने जिस तरह से बल्‍लेबाजी की, उसे देखकर मीर समेत पूरी पाकिस्‍तानी टीम को पछतावा हो रहा होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 में सिराज अपनी आंखों से क्यों नहीं दिखा रहे हैं खौफ, सूर्यकुमार का जवाब सुन हंसी पूरी टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया Video

IND vs BAN: विराट कोहली शतक से 3 रन दूर थे तब अंपायर ने लेग स्टंप के बाहर की गेंद को क्यों नहीं दिया वाइड, वजह जानना बेहद जरूरी है
'बाकी के 10 खिलाड़ी गूंगे या बहरे नहीं...', रोहित शर्मा की कप्तानी पर क्या बोल गया पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान ?