पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच के बीच अपनी टीम में बदलाव किया. उसने शादाब खान की जगह उसामा मीर को इस मैच में बॉलिंग के लिए शामिल किया. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने टॉस के वक्त प्लेइंग इलेवन में शादाब को शामिल किया था. फिर इस बल्लेबाज ने बैटिंग भी की लेकिन गेंदबाजी के दौरान मीर ने बॉलिंग की. दरअसल यह बदलाव कन्कशन सब्सटीट्यूट के चलते हुआ. शादाब खान को साउथ अफ्रीका की बैटिंग के दौरान दूसरी ही गेंद पर फील्डिंग करते हुए चोट लग गई. उनके सिर और गर्दन पर चोट लगी थी. क्रिकेट के नियमों के तहत वर्तमान में केवल कन्कशन होने पर ही खिलाड़ी को बदला जा सकता है.
उसामा मीर के आने का पाकिस्तान को फायदा हुआ. इस खिलाड़ी ने मैच की अपनी पांचवीं गेद पर ही विकेट ले लिया. उन्होंने रसी वान डर डसन को एलबीडब्ल्यू किया. उन्होंने बाद में मोहम्मद वसीम की गेंद पर हेनरिक क्लासन का कैच भी लपका. उसामा वर्ल्ड कप में बतौर कन्कशन सब्सटीट्यूट आने वाले पहले खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में बताया, 'पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में शादाब खान का कन्कशन सब्सटीट्यूट लिया है. उसामा मीर शादाब की जगह लेंगे. शादाब का सिर फील्डिंग के दौरान जमीन पर लग गया था. वह कुछ समय के लिए मैदान से बाहर गए थे लेकिन पूरी जांच के बाद पाकिस्तान टीम के मेडिकल पेनल ने उन्हें बदलने का फैसला किया. मैच रेफरी ने सब्सटीट्यूट के निवेदन को मान लिया.'
क्या हैं कन्कशन रिप्लेसमेंट के नियम
कन्कशन रिप्लेसमेंट के नियमों के तहत सिर पर किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान चोट लगने पर उसे रिप्लेस किया जा सकता है. इसके लिए मेडिकल टीम की जांच के बाद मैच रेफरी से अनुमति लेनी होती है. रिप्लेसमेंट के तौर लाइक टू लाइक प्लेयर मिलता है. लाइक टू लाइक मतलब अगर बॉलर को चोट लगेगी तो बॉलर मिलेगा, बल्लेबाज होने पर बल्लेबाज. शादाब बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं और उन्होंने बल्लेबाजी कर ली थी और फिर उन्हें बॉलिंग करना था. वे लेग स्पिन करते हैं तो मैच रेफरी ने उनकी जगह लेग स्पिनर उसामा की अनुमति दे दी.
शादाब की शानदार बैटिंग
चोटिल होने से पहले शादाब ने बैटिंग में जौहर दिखाए और 36 गेंद में 43 रन की पारी खेली. इस पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. उन्होंने सऊद शकील के साथ छठे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की जिससे पाकिस्तानी टीम 270 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. उसामा को पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इस मैच के लिए बाहर कर मोहम्मद नवाज को शामिल किया था.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG : 150 की रफ़्तार वाले इंग्लिश गेंदबाज के लिए शुभमन गिल ने की स्पेशल ट्रेनिंग, लेकिन टीम इंडिया के तीन दिग्गज प्रैक्टिस से रहे गायब
बाबर आजम का वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ा यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी फैंस को डराएगा! खुल जाएगी कोहली से तुलना की पोल