भारत में होने वाला आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए अभी तक कुछ सही नहीं गया है. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को एक दो नहीं बल्कि तीन मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा. जिसमें सबसे अधिक आलोचना पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद झेलनी पड़ी. पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने हाल ही में आठ विकेट से धो डाला था. इसके बाद से पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बाबर आजम और उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े कर डाले. जिस पर अब बाबर आजम के साथ खेल चुके पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया में बड़ी बात कह डाली है.
बाबर के बचाव में उतरे आमिर जमाल
पाकिस्तान के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर आजम की कप्तानी में खेलने वाले ऑलराउंडर आमिर जमाल ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी लगाते हुए लिखा कि विराट कोहली जब चार साल तक आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे थे. तब किसी के मुंह से एक आवाज नहीं निकली. लेकिन किंग बाबर आउट ऑफ़ फॉर्म हैं तो सभी उनकी आलोचना कर रहे हैं. इसके साथ ही जमाल ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बचाव में कहा कि आप स्ट्रोंग रहे और हमने आपके हर एक प्रदर्शन को एन्जॉय किया है. आप देश का गौरव हैं. हम आपको सपोर्ट करते रहेंगे.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
पाकिस्तान के लिए राह हुई मुश्किल
आमिर जमाल की बात करें तो पाकिस्तान के लिए वह अभी तक चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले बाबर आजम की कप्तानी में खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2022 में बाबर आजम की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. हालांकि वह वर्ल्ड कप 2023 वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को अगर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे बाकी के सभी चार मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी. पाकिस्तान का अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से चेन्नई में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें :-