भारत की जीत के करीब 'शतक' पूरा करने पर विराट कोहली ने खोला राज, कहा - मेरा टारगेट हमेशा...

भारत की जीत के करीब 'शतक' पूरा करने पर विराट कोहली ने खोला राज, कहा - मेरा टारगेट हमेशा...
विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली की शानदार फॉर्म जारीभारत और इंग्लैंड के बीच होगा अगला मुकाबला

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ रन चेज में जहां शानदार शतक जड़ा. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया जब जीत के करीब थी. तभी 95 रन पर खेलने वाले कोहली ने शतक के लिए छक्का लगाना चाहा. मगर वह कैच आउट हो गए. जबकि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी जब वह शतक से तीन रन दूर थे और भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए थे. तभी कोहली ने छक्का लगाकर ना सिर्फ जीत दिलाई बल्कि शतक भी लगाया. इसके बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कोहली को शतक के लिए अन्य बल्लेबाज को स्ट्राइक न देने पर सवाल उठाए. लेकिन अधिकतर फैंस ने इसे सही भी ठहराया. जिस पर अब कोहली ने बड़ा बयान दे डाला है.

 

मुझे खुद को बेहतर बनाना है 


टीम इंडिया के चेज मास्टर विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत पर अपनी बैटिंग को लेकर कहा कि मेरी सफलता का एक ही मंत्र है कि हर एक दिन, हर एक ट्रेनिंग सेशन, हर साल और हर समय खुद को कैसे बेहतर बनाना है और उसे साबित करना है. इसी चीज ने मुझे लंबे समय तक खेलने और प्रदर्शन करने में मदद मिली है.

 

कोहली का इस चीज पर फोकस


कोहली ने आगे कहा कि मेरा ध्यान हमेशा बेहतर करना रहा है न कि उत्कृष्टता के पीछे भागना है. ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि उत्कृष्टता की क्या परिभाषा होती है. इस चीज की कोई सीमा और अंत नहीं है. जबकि ना ही इसका कोई मानक है. जब आप यहां पहुंचेंगे तो उत्कृष्टता अपने आप हासिल कर लेंगे.

 

 

कोहली का दमदार प्रदर्शन 


वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने पांच मैचों में  118.00 की औसत से 354 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ 174 रनों की पारी खेलने के साथ क्विंटन डिकॉक 407 रन के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. जबकि दूसरे स्थान पर विराट कोहली विराजमान हैं. अब कोहली 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना में इंग्लैंड के खिलाफी भी मैच के दौरान बड़ी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाना चाहेंगे. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

'मैं बाबर को पसंद नहीं करता तो गद्दार...', पाकिस्तानी कप्तान को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा ?

भारतीय टीम के लिए बेहद बुरी खबर, हार्दिक पंड्या एक नहीं बल्कि और इतने मुकाबलों से रहेंगे बाहर, ठीक होने में लगेगा इतना समय