कौन हैं पाकिस्‍तानी एंकर जैनब अब्बास जिसे भारत से वापस जाना पड़ा? जानिए बाबर आजम ने किस बात पर हड़काया था

कौन हैं पाकिस्‍तानी एंकर जैनब अब्बास जिसे भारत से वापस जाना पड़ा? जानिए बाबर आजम ने किस बात पर हड़काया था
जैनब अब्‍बास भारत से चली गई हैं

Highlights:

जैनब अब्‍बास ने छोड़ा भारत

फिर विवादों में पड़ी जैनब

पाकिस्‍तान की जानी मानी स्‍पोर्ट्स एंकर जैनब अब्‍बास को वर्ल्‍ड कप के बीच में ही भारत छोड़कर वापस जाना पड़ा. कुछ रिपोर्टस के अनुसार सिक्‍योरिटी के चलते उन्‍हें ऐसा करना पड़ा. कहा जा रहा है कि इसके पीछे वजह 9 साल पहले जैनब ने भारत के खिलाफ जो ट्वीट किए थे, वो है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्‍हें निकाला गया है. हालांकि आईसीसी ने साफ कर दिया है कि जैनब अपनी मर्जी से वापस गई हैं. जैनब एक बार फिर बड़े विवाद में फंसती हुई नजर आ रही है. वो पहले ही कई बार विवादों से घिर चुकी हैं. कुछ साल पहले तो पाकिस्‍तानी कप्‍तान बाबर आजम ने ही उन्‍हें हड़का दिया था.


लाहौर में जन्‍मीं 35 साल की जैनब कमेंटेटर और पूर्व मेकअप आर्टिस्‍ट हैं. उनके पिता नासिर अब्‍बास घरेलू  क्रिकेटर थे, जबकि उनकी मां अंदलीब अब्बास पॉलिटिशियन हैं. 2015 तक जैनब ने मैकअप आर्टिस्‍ट  के रूप में काम किया, मगर 2015 उनके करियर के लिए सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा. उन्‍होंने 2015 वर्ल्‍ड कप के लिए एक न्‍यूज चैनल के एक शो के लिए बतौर गेस्‍ट शामिल होने के लिए ऑडिशन दिया. वो इसमें सफल भी रहीं. यही से प्रेजेंटर और कमेंटेटर के रूप में उनका करियर शुरू हुआ. इसके बाद तो उनकी गिनती दुनिया के टॉप क्रिकेट कमेंटेटर्स के रूप में होने लगी. 

बाबर ने भी हड़काया

 

ये भी पढ़ें:- 

 

PAK vs SL, World Cup 2023: पाकिस्‍तान को हराने श्रीलंका की टीम में आया धोनी का धुरंधर, जानें प्लेइंग XI

कोहली- रोहित या शाहीन नहीं हैं बाबर आजम के फेवरेट क्रिकेटर, पाकिस्तान के कप्तान को पसंद है गुजरात टाइटंस का ये खिलाड़ी

Mohammed Siraj Girlfriend: कौन हैं मोहम्मद सिराज की गर्लफ्रेंड? जिनसे तेज गेंदबाज ने कर ली है सगाई