IND vs AUS Final: टॉस जीतकर भी पहले बैटिंग क्यों नहीं की? पैट कमिंस ने इस एक वजह को बताया जिम्मेदार

IND vs AUS Final: टॉस जीतकर भी पहले बैटिंग क्यों नहीं की? पैट कमिंस ने इस एक वजह को बताया जिम्मेदार
रोहित शर्मा और पैट कमिंस पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में कप्तानी कर रहे हैं.

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने वर्ल्ड कप फाइनल की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.अहमदाबाद में 30 वनडे हुए हैं और यहां पर 15 बार पहले बैटिंग और 15 बार फील्डिंग करने वाली टीम जीती है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टॉस का सिक्का कंगारू टीम के पक्ष में गिरा. पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. उनका यह फैसला चौंकाने वाला रहा क्योंकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच धीमी लग रही है. इस पर पहले बैटिंग करने वाली टीमों को फायदा मिलेगा. लेकिन पैट कमिंस ने बॉलिंग करने की वजह बताई. उन्होंने अहमदाबाद में शाम के समय टॉस गिरने को अपने फैसले के लिए जिम्मेदार ठहराया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले बैटिंग करना चुनते. अब देखना होगा कि क्या कमिंस का दांव सही रहेगा या उल्टा पड़ेगा.

टॉस के समय ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने कहा, 'यह देखने में सूखा विकेट लग रहा है और पहले बॉलिंग करना चाहते हैं. ओस एक वजह है और यहां पर रात में काफी ओस रहती है. बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा.' वहीं भारतीय कप्तान रोहित ने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते. अच्छी पिच लग रही है. बड़ा मैच है तो बोर्ड पर रन लगाना चाहेंगे.

अहमदाबाद में कैसा है टॉस का गणित

 

अहमदाबाद में अभी तक 30 वनडे मुकाबले खेले गए हैं और इनमें पहले 15-15 बार पहले बैटिंग और बॉलिंग वाली टीमें जीती हैं. यानी अभी तक दोनों पलड़े भारी रहे हैं. इस वर्ल्ड कप की बात की जाए तो फाइनल से पहले चार मैच यहां खेले गए. इनमें से एक में ही टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बैटिंग की और उसे हार मिली थी. यह मैच अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था जहां अफगान टीम ने पहले बैटिंग की. बाकी के तीन मैचों में से दो में पहले फील्डिंग करने वाली टीम जीती. इनमें न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को नौ विकेट, भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी थी. इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया इकलौती टीम रही है जिसने अहमदाबाद में पहले बैटिंग करते हुए भी जीत हासिल की. उसने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारने पर फील्डिंग मिलने के बाद 33 रन से कामयाबी हासिल की.

ये भी पढ़ें

World Cup 2023: जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप फाइनल पर कही कमाल की बात, बोले- बीवी ने कहा था...

विराट कोहली या मोहम्मद शमी नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, अंग्रेज क्रिकेटर का बड़ा दावा
'वहां नहीं जाना, बहुत मुश्किल था', रोहित शर्मा को याद दिलाया वर्ल्ड कप से जुड़ा 12 साल पुराना दर्द तो हुए भावुक, जानिए क्या कहा