IND vs BAN: विराट कोहली ने शतक ठोकने के बाद क्यों मांगी माफी, कहा-चोरी के लिए दुखी हूं

IND vs BAN: विराट कोहली ने शतक ठोकने के बाद क्यों मांगी माफी, कहा-चोरी के लिए दुखी हूं
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोका. (Getty Images)

Highlights:

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश को सात विकेट से मात दी.विराट कोहली ने 97 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों से 103 रन की पारी खेली.

विराट कोहली ने भारत की बांग्लादेश पर जीत के बाद माफी मांगी है. उन्होंने पुणे में नाबाद 103 रन की पारी खेलते हुए वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को लगातार चौथी जीत दिलाई. विराट कोहली के 48वें वनडे शतक से भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से मात दी. उन्होंने मैच के बाद प्लेयर ऑफ दी मैच अवार्ड लेते हुए माफी मांगी और कहा कि वह रवींद्र जडेजा से यह सम्मान चुराने के लिए माफी चाहते हैं. कोहली ने शतक ठोका जिससे उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया. जडेजा ने इस मुकाबले में 10 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट लिए थे. साथ ही गजब की फील्डिंग की थी. उन्होंने पॉइंट पर मुश्फिकुर रहीम का हैरतअंगेज कैच भी लपका था. ऐसे में वे प्लेयर ऑफ दी मैच बनने के तगड़े दावेदार थे.

 

कोहली ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में अपने शतक के बारे में पूछने पर कहा, 'जड्डू से चुराने के लिए सॉरी. मैं बड़ा योगदान देना चाहता था. वर्ल्ड कप में अर्धशतक लगाए हैं, इस बार मैच पूरा करना चाहता था.' कोहली अब वनडे में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी से महज एक कदम पीछे हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में पहली बार रनों का पीछा करते हुए शतक लगाया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में उन्होंने पहली बार चेज़ करते हुए 50 प्लस स्कोर बनाया था.

 

 

शतकीय पारी पर क्या बोले कोहली

 

कोहली ने 103 रन की पारी के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 26 हजार रन भी पूरे किए. वे रिकॉर्ड पारियों में इस करिश्मे तक पहुंचे हैं. भारते के पूर्व कप्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी की शुरुआत फ्री हिट और नो बॉल का सामना करते हुए की थी. इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैं शुभमन से कह रहा था कि अगर तुम इस तरह की स्थिति का सपना देख रहे हो तो फिर से सो जाओ. यह सपने जैसी शुरुआत थी. इससे आप शांत हो जाते हैं. पिच अच्छी थी जिससे मैं मेरा खेल खेलने में मदद मिली.'

 

भारत ने कैसे जीता मुकाबला

 

पुणे में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 256 रन का स्कोर बनाया था. उसकी ओर से लिटन दास और तंजिद हसन ने अर्धशतक लगाए. इसके जवाब में रोहित शर्मा (48) और शुभमन गिल (53) के बाद कोहली के शतकीय खेल से भारत आराम से जीत गया.

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: विराट कोहली ने मैच के बाद खोल दिए ड्रेसिंग रूम के गहरे राज़, इन 3 लाइनों में बता दी पूरी सच्चाई
IND vs BAN : टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए ठोका दावा, बांग्लादेश को हराने के बाद बने ये समीकरण
IND vs PAK : भारत से हार के बाद अहमदाबाद की भीड़ पर पाकिस्तानी कोच ने रोया रोना, ये क्या कह डाला ?