World Cup 2023 Ticket Booking Schedule: वर्ल्ड कप 2023 की टिकटों की बिक्री के लिए 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया. 25 अगस्त से वर्ल्ड कप टिकट बुकिंग शुरू होगी. लेकिन इस बार टिकटों की बुकिंग अलग-अलग फेज़ में हो रही है. भारत के मैचों की अलग और बाकी देशों के मैचों की अलग. इसके बाद सवाल उठे थे कि आईसीसी और बीसीसीआई ने ऐसा क्यों किया. समझा जाता है कि टिकटों को लेकर दीवानगी के चलते वेबसाइट को क्रेश होने से बचाने के लिए ऐसा किया गया है. पहले के वर्ल्ड कप के दौरान देखा गया था कि कई बार टिकटों की भारी मांग के चलते वेबसाइट क्रेश हो जाया करती थी. इससे बचने के लिए सात फेज में टिकटों की बुकिंग करने का फैसला किया गया. वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक चलेगा.
भारत के मैचों को लेकर वर्ल्ड कप के दौरान काफी डिमांड देखी जाती है. इस बार तो टूर्नामेंट हो भी भारत में ही रहा है. ऐसे में टीम इंडिया के मैचों के दौरान स्टेडियम हाउसफुल रहने की उम्मीद है. ऐसे में आईसीसी और बीसीसीआई ने भारत के अलावा बाकी नौ टीमों के मैचों की टिकटों को पहले रिलीज करने का फैसला किया. भारत के वर्ल्ड कप मैचों के अलावा वॉर्म अप मैचों के टिकट भी अलग से बुक करने का सिस्टम बनाया गया है. भारत को लीग स्टेज में नौ मैच खेलने हैं और इनकी टिकटें पांच फेज में मिलेंगी. भारत पाकिस्तान के मैच की टिकट सबसे आखिर में बुक की जा सकेंगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है जिसकी दर्शक क्षमता एक लाख से ऊपर है और इसका पूरा भरना तय है.
किस डर से अलग-अलग फेज में होगी टिकट बुकिंग
इंग्लैंड में 2019 में हुए वर्ल्ड कप के समय भारत के मैचों की टिकट बुकिंग करते वक्त देखा गया था कि साइट क्रैश कर गई थी. इस बार अलग-अलग तारीख से टिकट बुकिंग शुरू होने से इस तरह की दिक्कत नहीं होगी. इससे फैंस को फायदा होगा. आईसीसी ने एक बयान में बताया था कि टिकट बुकिंग की मांग की उम्मीद को देखते हुए और ज्यादा से ज्यादा फैंस को वर्ल्ड कप देखने की सुविधा मिल सके इसके लिए अलग-अलग चरणों में टिकटों की बिक्री होगी.
वर्ल्ड कप 2023 मैचों की टिकट बुकिंग का शेड्यूल
25 अगस्त - भारत को छोड़कर बाकी टीमों के वॉर्म अप और वर्ल्ड कप मैचों की टिकटों की बिक्री.
30 अगस्त- भारत के गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में होने वाले वॉर्म अप मैचों की टिकट बुकिंग.
31 अगस्त- भारत के ऑस्ट्रेलिया (चेन्नई, 8 अक्टूबर), अफगानिस्तान (दिल्ली, 11 अक्टूबर) और बांग्लादेश (पुणे, 19 अक्टूबर) मैचों की टिकट बुकिंग.
1 सितंबर- भारत के न्यूजीलैंड (धर्मशाला, 22 अक्टूबर), इंग्लैंड (लखनऊ, 29 अक्टूबर) और श्रीलंका (मुंबई, 2 नवंबर) मैचों की टिकट बुकिंग.
2 सितंबर- भारत के दक्षिण अफ्रीका (कोलकाता, 5 नवंबर) और नेदरलैंड्स (बेंगलुरु, 12 नवंबर) मैचों की टिकट बुकिंग.
3 सितंबर- भारत और पाकिस्तान (अहमदाबाद, 14 अक्टूबर) मैच की टिकट बुकिंग.
15 सितंबर- सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के टिकट मिलेंगे.
ये भी पढ़ें
बनारस में क्रिकेट स्टेडियम का काम शुरू, ढाई साल में होगा तैयार, जानिए कितना रुपये होंगे खर्च