World Cup 2023 Schedule: हैदराबाद में वर्ल्ड कप मैचों का शेड्यूल बदलने पर BCCI ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा

World Cup 2023 Schedule: हैदराबाद में वर्ल्ड कप मैचों का शेड्यूल बदलने पर BCCI ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा

World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल में बदलाव की हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (Hyderabad Cricket Association) की मांग को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ठुकरा दिया है. दिल्ली में बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) की हैदराबाद के अधिकारियों से मुलाकात हुई और इसमें कह दिया गया कि अब कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा. इससे पहले बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी कह दिया था कि अब वर्ल्ड कप शेड्यूल नहीं बदलेगा. हैदराबाद ने 9 और 10 अक्टूबर को लगातार दो मैचों की मेजबानी को देखते हुए कार्यक्रम बदलने की मांग की थी. उसने कहा था कि लगातार दो मैचों के लिए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने में दिक्कत हो सकती है. 10 अक्टूबर को पाकिस्तान श्रीलंका का मैच है. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होना है.

 

राजीव शुक्ला ने 20 अगस्त को कहा था, मैं वर्ल्ड कप के लिए हैदराबाद वेन्यू का इंचार्ज हूं. अगर वहां पर कोई दिक्कत या कुछ होता है तो इसे सुलझाने की कोशिश करूंगा. वर्ल्ड कप शेड्यूल बदलना आसान नहीं है और ऐसा होना संभव नहीं. केवल बीसीसीआई शेड्यूल नहीं बदल सकता है. बाकी टीमें और आईसीसी भी शामिल होती है.

 

जय शाह ने हैदराबाद से क्या कहा

 

इसके बाद 21 अगस्त को जय शाह ने इस मसले पर आखिरी मुहर लगा दी. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्र के हवाले से लिखा, ‘बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एशिया कप टीम चयन बैठक (जिसके लिए सचिव संयोजक हैं) के बाद दिल्ली में एचसीए अधिकारियों के साथ बैठक की और राज्य इकाई को स्पष्ट कर दिया की 9 अगस्त को संशोधित कार्यक्रम जारी होने के बाद कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.’

 

देरी से जारी हुआ था वर्ल्ड कप शेड्यूल

 

वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल काफी देरी से जारी हुआ था. टूर्नामेंट शुरू होने में जब केवल 100 दिन बाकी थे तब यह जारी हुआ था. आमतौर पर विश्व कप कार्यक्रम सालभर पहले जारी होता है. इस बार शेड्यूल आने के बाद इसमें बदलाव करना पड़ा. नवरात्र के चलते अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच और दिवाली/काली पूजा के चलते 12 नवंबर को कोलकाता में पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच को लेकर दिक्कतें सामने आईं. इसके चलते नौ मैचों के शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा.

 

भारत-पाकिस्तान मैच को एक दिन पहले 14 अक्टूबर को कर दिया गया. इंग्लैंड-पाकिस्तान मैच को 11 नवंबर को रखा गया है और भारत के 11 नवंबर के मुकाबले को 12 नवबंर को खिसकाया गया. इसके अलावा हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मैच 12 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर कर दिया गया. हैदराबाद इससे पहले नौ अक्टूबर को न्यूजीलैंड बनाम नेदरलैंड्स मैच की भी मेजबानी कर रहा है. ऐसे में हैदराबाद को लगातार दो दिन दो मैच मिले और इस वजह से उसने बदलाव चाहा था. हैदराबाद पुलिस ने लगातार दो मैचों के लिए सुरक्षा प्रदान करने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए दो मैचों के बीच कम से कम एक दिन का समय मांगा था.

 

वर्ल्ड कप 2023 के इन मैचों का शेड्यूल बदला


इंग्लैंड Vs बांग्लादेशः 10 अक्टूबर- पहले डे-नाईट अब सुबह 10.30 बजे से
साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया : पहले 13 अक्टूबर अब 12 अक्टूबर 
पाकिस्तान Vs श्रीलंका: पहले 12 अक्टूबर अब 10 अक्टूबर
न्यूजीलैंड Vs बांग्लादेशः पहले 14 अक्टूबर अब 13 अक्टूबर
भारत Vs पाकिस्तानः पहले 15 अक्टूबर अब 14 अक्टूबर
इंग्लैंड Vs अफगानिस्तानः पहले 14 अक्टूबर अब 15 अक्टूबर
ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश: पहले 12 नवंबर अब 11 नवंबर
इंग्लैंड Vs पाकिस्तान: पहले 12 नवंबर अब 11 नवंबर
भारत Vs नीदरलैंड्स: पहले 11 नवंबर अब 12 नवंबर (डे-नाईट)

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup की टीम इंडिया में तिलक अंदर, चहल बाहर, अश्विन-सुंदर में कोई क्यों नहीं, सामने आए ये जवाब
Rohit Sharma टीम इंडिया के सेलेक्शन के बाद क्यों बोले- फ्लेक्सिबिलिटी का मतलब तबाही मचाना थोड़ी है, ऐसी पागलपंती हम नहीं करते

KL Rahul: टीम इंडिया में अनफिट केएल राहुल का सेलेक्शन, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे, अजीत अगरकर ने बचाव में कही यह बात