वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का खुमार लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. वर्ल्ड कप के लिए फैंस का जोश हाई है. फैंस हर मुकाबले में अपनी नजर रखे हुए हैं और इसके चलते एक फैन ने तो अपनी जान ही जोखिम में डाल दी. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देख लोग भी सहम गए. यूजर्स वायरल फोटो देख डर गए और फैन को सलाह देने लगे. सोशल मीडिया पर बाइक की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसके आगे फोन लगा हुआ है.
बाइक रफ्तार 74 किमी प्रति घंटे के करीब है और रफ्तार के साथ बाइक चलाने वाले शख्स का ध्यान साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड (South Africa vs England) मैच पर है. इस फोटो के वायरल होने के बाद तो बाइक चलाने वाले शख्स को सड़क पर ध्यान देने की सलाह मिलने लगी. कुछ लोग तो इस फोटो को देखकर डर गए. उन्होंने उम्मीद जताई है कि शख्स सही सलामत होगा. कुछ यूजर्स ने कहा कि क्रिकेट उतना अहम नहीं है, जितनी जिंदगी.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
साउथ अफ्रीका की बड़ी जीत
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीकी टीम ने 229 रन से बड़ी जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 399 रन बनाए थे. हेनरिक क्लासन (Heinrich Klaasen ) ने 109 रन बनाए. रीजा हेंडरिक्स ने 85 रन, रासी वान ने 60 और मार्को जानेसन ने नॉट आउट 75 रन बनाए थे. 400 रन के टारगेट के जवाब में इंग्लिश टीम 22 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 43 रन मार्क वुड ने बनाए. वो नॉट आउट रहे.