World Cup 2023 टीम में अश्विन को जगह मिलने से क्या खफा हैं युवराज सिंह? चहल और सुंदर को लेकर कही बड़ी बात

World Cup 2023 टीम में अश्विन को जगह मिलने से क्या खफा हैं युवराज सिंह? चहल और सुंदर को लेकर कही बड़ी बात
अश्विन और युवराज सिंह

Highlights:

वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में अश्विन को मिली एंट्रीअक्षर पटेल की जगह आर. अश्विन को मिला मौक़ायुजवेंद्र चहल नहीं बना सके टीम इंडिया में जगह

पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया ने एक बड़ा बदलाव किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया से चोटिल होने के चलते अक्षर पटेल (Axar Patel) को बाहर होना पड़ा. जबकि उनकी जगह 37 साल के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन (R. Ashwin) की वर्ल्ड कप टीम में आठ साल बाद वापसी हुई है. अश्विन इससे पहले साल 2015 वाली वर्ल्ड कप टीम इंडिया का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें साल 2019 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला था. जिस पर टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) कुछ ज्यादा खुश नजर नहीं आए और उन्होंने अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल व वाशिंग्टन सुंदर के नाम पर ज्यादा जोर दे डाला.


वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल को जगह नहीं दिए जाने पर युवराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में एक इवेंट के दौरान कहा कि टीम इंडिया काफी संतुलित नजर आ रही है. लेकिन मेरे विचार से युजवेंद्र चहल जैसे लेग स्पिनर को वहां पर होना चाहिए. क्योंकि हम भारत में खेल रहे हैं, जहां पर पिच में स्पिन देखने को मिलती है. जबकि बाकी टीम काफी सटीक नजर आ रही है.


चहल और सुंदर के समर्थन में युवराज 


युवराज ने टीम इंडिया से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर किए जाने पर आगे कहा कि मेरे लिए थोड़ी हैरानी वाल बात है कि जो व्यक्ति आपको मैच जिताकर दे सकता है. वह भारत में ही होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर है. एक लेग स्पिनर के रूप में चहल बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. उनके अलावा वाशिंग्टन सुंदर भी दमदार युवा लड़का है, जो आपकी बैटिंग भी करके दे सकता है. मगर टीम के कप्तान और कोच को दिन के अंत में बेस्ट फॉर्म वाले खिलाड़ी को चुनना होगा.

 

दो मैच से अश्विन को मिली एंट्री 


बता दें कि भारत ने जब कुछ समय पहले वर्ल्ड कप 2023 वाली संभावित टीम इंडिया का चयन किया था. उस समय अश्विन का नाम गायब था. लेकिन वह रेस में बने हुए थे. एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान जब चोटिल होकर अक्षर पटेल बाहर हो गए. तब अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में शामिल किया गया. जिसमें अश्विन ने पहले मैच में एक तो दूसरे वनडे में तीन विकेट लेकर अपनी फॉर्म साबित कर डाली. यही कारण है कि अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद अनुभवी अश्विन को टीम में शामिल किया गया है.   

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 : पाकिस्तानी टीम के होटल की इनसाइड स्टोरी, 5 प्वाइंट्स में जानिए कैसे रहती है बाबर की सेना

ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे टीम के कप्तान केन विलियमसन
पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे बड़े फैन 'बशीर चाचा' से भारत में हुई बड़ी भूल, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला