World Cup 2023 Tickets Sale: वर्ल्ड कप 2023 की टिकटों का इंतजार कर रहे फैंस के लिए 15 अगस्त का दिन अहम है. आज से वर्ल्ड कप 2023 टिकट रजिस्ट्रेशन (World Cup 2023 Ticket Registration) शुरू हो रहा है. भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन के जरिए ही फैंस टिकट ले पाएंगे. वर्ल्ड कप 2023 टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से अलग-अलग फेज में होगी. टिकट खरीदने के लिए आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप पर रजिस्ट्रेशन होगा. 50 ओवर वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से होगा. भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से है. वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल में पिछले दिनों बदलाव किया गया था. ऐसा सुरक्षा कारणों के चलते हुआ था.
वर्ल्ड कप टिकटों का रजिस्ट्रेशन भारतीय समयानुसार 15 अगस्त शाम साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. रजिस्ट्रेशन के तहत नाम, पता, देश जैसी बेसिक जानकारी भरनी होंगी. आईसीसी और बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू की है. लेकिन स्टेडियम में एंट्री हार्ड कॉपी के जरिए होगी. इसके लिए वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी कर रहे शहरों में टिकट कलेक्शन काउंटर बनाए जाएंगे. टिकट बिक्री के तहत सबसे पहले भारत के अलावा दूसरे देशों के वॉर्म अप मैचों और वर्ल्ड कप मैचों की टिकटें उपलब्ध होंगी जो 25 अगस्त से खरीदी जा सकेंगी. भारत के वर्ल्ड कप वॉर्म अप मैचों की टिकटें 30 अगस्त से मिलेंगी.
कैसे होगी वर्ल्ड कप 2023 की टिकटों की बिक्री?
वर्ल्ड कप 2023 मैचों की टिकटों की क्या प्राइस होगी?
वर्ल्ड कप मैचों की टिकटों की कीमतों को लेकर भी काफी सवाल हो रहे हैं. लेकिन अभी तक बीसीसीआई की ओर से टिकटों की कीमतों का ऐलान नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप में भारत के मैचों की टिकटें बाकी मैचों की तुलना में महंगी रह सकती हैं. कुलमिलाकर वर्ल्ड कप मैचों की टिकटों की कीमत द्विपक्षीय सीरीज के मुकाबलों से ज्यादा ही रहने का अनुमान है.
भारत का वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल
8 अक्टूबर- भारत vs ऑस्ट्रेलिया- चेन्नई
11 अक्टूबर- भारत vs अफगानिस्तान- दिल्ली
14 अक्टूबर- भारत vs पाकिस्तान- अहमदाबाद
19 अक्टूबर- भारत vs बांग्लादेश- पुणे
22 अक्टूबर- भारत vs न्यूजीलैंड- धर्मशाला
29 अक्टूबर- भारत vs इंग्लैंड- लखनऊ
2 नवंबर- भारत vs श्रीलंका- मुंबई
5 नवंबर- भारत vs साउथ अफ्रीका- कोलकाता
12 नवंबर- भारत vs नेदरलैंड्स- बैंगलोर
15 नवंबर -पहला सेमीफाइनल- मुंबई
16 नवंबर- दूसरा सेमीफाइनल- कोलकाता
19 नवंबर- फाइनल- अहमदाबाद
ये भी पढ़ें