टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय स्क्वॉड में ऋषभ पंत और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. केएल राहुल को जगह नहीं मिल पाई. भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि राहुल को जगह क्यों नहीं मिली और पंत और सैमसन का सेलेक्शन कैसे हुआ. उन्होंने कहा कि जिस तरह की टीम को जरूरत थी उसमें राहुल के लिए जगह नहीं बन रही थी. वह टॉप ऑर्डर में खेल रहे हैं. राहुल ने पिछला टी20 वर्ल्ड कप खेला था. इससे पहले 2021 में भी वह चुने गए थे. अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करेंगे. यह टूर्नामेंट 2 जून से शुरू हो रहा है.
केएल राहुल को नहीं चुने जाने और संजू सैमसन को लेने पर अगरकर ने कहा,
केएल शानदार खिलाड़ी हैं. लेकिन हमें ऐसे खिलाड़ी चाहिए थे जो मिडिल में बैटिंग कर सकें. केएल अभी टॉप ऑर्डर में बैटिंग कर रहे हैं. हमें लगा कि संजू नीचे भी बैटिंग कर सकते हैं. कोई खिलाड़ी अच्छा या खराब नहीं था. बात टीम में जगहों को भरने को लेकर थी. पंत मिडिल ऑर्डर में ही खेल रहे हैं. उन्हें और सैमसन को चुने जाने के पीछे यही वजह थी. हमें लगा कि ये दोनों खिलाड़ी पारी के दूसरे हिस्से में खेलने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हैं.
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.
ये भी पढे़ं