इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम जॉश बटलर की अगुआई में मैदान पर उतरेगी. बड़े टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड ने टी20 क्रिकेट के खूंखार बल्लेबाजों को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया है. वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलेगी. इंग्लैंड के स्क्वॉड में लंबे इंतजार के बाद जोफ्रा आर्चर की भी वापसी हुई है. वो कोहली की चोट की वजह से करीब एक साल तक टीम से दूर थे.
इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम 31 मई को वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरेगी. इंग्लैंड अपना ओपनिंग मैच 4 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगा. इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के लिए जो स्क्वॉड चुना है, उनमें से ज्यादातर इस वक्त आईपीएल खेल रहे हैं और वो पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले लौट जाएंगे. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज 22 मई से शुरू होगी.
इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप में अपने चार खूंखार बल्लेबाजों के दम पर कोहराम मचाने के लिए तैयार हैं. जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, विल जैक्स और फिल सॉल्ट को मौका दिया गया है.
- बेयरस्टो टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज भी उनके नाम से कांपते हैं. उनके पास 70 इंटरनेशनल टी20 मैचों का अनुभव है, जिसमें उनके नाम 137.57 की स्ट्राइक रेट से 1512 रन है. उनके नाम इंटरनेशनल टी20 में 10 फिफ्टी है. बेयरस्टो पंजाब किंग्स की तरफ से आईपीएल में खेल रहे हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 48 गेंदों में नॉटआउट 108 रन ठोक दिए थे.
- फिल सॉल्ट को रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ा सिरदर्द है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 21 टी20 मैच खेले, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक सहित 639 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165.97 का रहा. आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता की तरफ से वो चार फिफ्टी लगा चुके हैं.
इंग्लैंड का स्क्वॉड: जॉश बटलर, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हर्टली, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशिद, फिल सॉल्ट, रीस टॉप्ली और मार्क वुड
ये भी पढ़ें
LSG vs MI, IPL 2024: 'हार्दिक पंड्या सोच रहे होंगे, आखिर क्यों मैं मुंबई इंडियंस में वापस आया'