'3 साल में एक ट्रॉफी जीतनी है', भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले ने कोच बनते ही पाकिस्तानी टीम को दिया चैलेंज

'3 साल में एक ट्रॉफी जीतनी है', भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले ने कोच बनते ही पाकिस्तानी टीम को दिया चैलेंज
बाबर आजम फिर से वनडे-टी20 में पाकिस्तान के कोच हैं.

Highlights:

गैरी कर्स्टन हाल ही में पाकिस्तान के वनडे और टी20 कोच बने हैं.गैरी कर्स्टन के कोच रहते हैं भारत ने 2011 वर्ल्ड कप जीता था.

गैरी कर्स्टन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच हैं. वे सफेद गेंद के फॉर्मेट में टीम को कोचिंग देंगे. कर्स्टन ने नई जिम्मेदारी मिलते ही पाकिस्तानी टीम के सामने एक सिंपल सा लक्ष्य रखा है. उन्होंने तीन साल में कम से कम एक आईसीसी ट्रॉफी जीतने की चुनौती पाकिस्तान टीम के सामने रखी है. जून 2024 से लेकर 2026 के बीच दो टी20 वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. इसके तहत 2024 में वेस्ट इंडीज-अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप, 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2026 में भारत में टी20 वर्ल्ड कप होना है. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी तो पाकिस्तान के ही पास है.

 

कर्स्टन 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोच रहे हैं. वे अभी गुजरात टाइटंस के साथ हैं और यहां पर मेंटॉर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. कर्स्टन का पाकिस्तानी टीम के साथ कार्यकाल मई 2024 में इंग्लैंड दौरे के साथ शुरू होगा. लेकिन अभी तय नहीं हो पाया है कि वे किस तारीख से इस टीम से जुड़ जाएंगे क्योंकि 28 मई तक आईपीएल होना है और तब तक उनका कॉन्ट्रेक्ट गुजरात के साथ है. कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक पॉडकास्ट में आगामी लक्ष्य को लेकर कहा,

 

अगर आप तीन आईसीसी इवेंट में से एक जीतते हैं तो वह अपने आप में शानदार उपलब्धि होगी फिर चाहे आगामी इवेंट हो या दो साल बाद वाला. मेरा काम यह तय करना है कि टीम बढ़िया तरीके से खेले. अगर टीम अच्छे से खेलती है तो हमारे ट्रॉफी जीतने के सबसे अच्छे अवसर होंगे. इसलिए मेरे लिए यह समझना बहुत अहम होगा कि अभी टीम कहां पर है और सबसे ऊपर जाने के लिए उसे क्या करने की जरूरत है और आईसीसी इवेंट्स जीतने हैं.

 

कर्स्टन के पास T20 वर्ल्ड कप से पहले बहुत कम समय

 

कर्स्टन ने माना कि उनके पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले काफी कम समय बचा है. उन्होंने कहा,

 

मैं अभी एक असाइनमेंट पर हूं और यह काम हो गया. इसलिए हट जाना मुश्किल है. मुझे अपना कॉन्ट्रेक्ट देखना होगा. लेकिन प्लांस लागू हो चुके हैं. अजहर महमूद अंतरिम हेड कोच के तौर पर बढ़िया काम कर रहे हैं. इस समय हम बात कर रहे हैं. मैं टीम को समझ रहा हूं और जान रहा हूं कि वे कैसे खेलते हैं. मैं उन्हें खेलते हुए देख रहा हूं जो अच्छा है. मुझे तुरंत से बदलाव करना होगा और हमें यह मानना होगा. लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले तीन सप्ताह में टीम में एक ढांचा तैयार कर सकें और खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप को लेकर स्पष्टता दे सकें.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या से छिन सकती है टी20 वर्ल्ड कप की उप- कप्तानी, IPL में वापसी करने वाले घातक बल्लेबाज को मिलेगी जिम्मेदारी
बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में स्टीव स्मिथ को जगह नही, जैक-फ्रेजर मैक्गर्क और पंजाब किंग्स के सितारे का भी टूटा दिल!