T20 World Cup 2024: आईपीएल खेलने के चक्कर में....टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को मिली इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी की चेतावनी

T20 World Cup 2024: आईपीएल खेलने के चक्कर में....टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को मिली इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी की चेतावनी
मैच के दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा और कुलदीप यादव

Highlights:

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया की तैयारियों को लेकर हरभजन सिंह चिंतित

T20 World Cup 2024: आईपीएल की शेड्यूलिंग पर उठाया सवाल

टी-20 विश्व कप 2024 को शुरु होने में अब 20 दिनों से भी कम का समय बचा है. भारत में चल रहे आईपीएल 2024 का सीजन 26 मई को खत्म होगा. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए एक हफ्ते से भी कम का समय मिलेगा. इसी को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी चिंता जताई है. उनके मुताबिक खिलाड़ियों को तालमेल बिठाने में दिक्कतें आ सकती हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया से खेलते तो बेहतर होता


आईपीएल के शेड्यूल पर बात करते हुए 2007 की टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे हरभजन सिंह ने कहा, “इस तरह के आईपीएल शेड्यूल से सभी को साथ लाना संभव नहीं है. बेहतर होता कि हम ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों से 4-5 मैच खेलते, जिससे न सिर्फ हमारी तैयारी होती, बल्कि हम वहां (अमेरिका) की परिस्थितियों से भली-भांति परिचित हो जाते.”

 

बड़े टूर्नामेंट से पहले वक्त चाहिए 


आईपीएल के फाइनल और विश्व कप की शुरुआत के बीच कम समय पर चिंता जताते हुए भज्जी ने कहा, “हमारे पास टूर्नामेंट शुरु होने से पहले अमेरिका में सिर्फ 2 मैच हैं, जिसका हमें ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना पड़ेगा. जब आप विश्व कप या विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलते हैं, तो टीम को 10-15 दिन पहले से साथ में प्रैक्टिस शुरु करनी चाहिए, जिससे खिलाड़ियों के बीच तालमेल बैठ सके.”

 

इंग्लैंड के खिलाड़ी तैयारियों में जुटे


टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल 2024 को बीच में ही छोड़ कर स्वदेश लौट गए हैं. इनमें इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, विल जैक्स, मोइन अली, रीस टॉपली, लियम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, फिल सॉल्ट का नाम शामिल है. ये खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिस्सा लेंगे.

 

5 जून से भारत के अभियान की शुरुआत


भारतीय टीम अपने टी-20 विश्व कप 2024 के अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी. इसके बाद 9 जून को भारत-पाकिस्तान का मैच भी है. टीम इंडिया ग्रुप ए में है, जहां उसके साथ आयरलैंड, पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा की टीमें हैं.

 

ये भी पढ़ें-

संजीव गोयनका ने सरेआम डांटने के बाद केएल राहुल को मनाया, घर बुलाकर की जमकर खातिरदारी, सामने आई अंदर की स्पेशल तस्वीरें

गौतम गंभीर ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी को कोसने वाले डिविलियर्स-पीटरसन की बखिया उधेड़ी, बोले- बहुत ही घटिया...

T20 World Cup Squads: 20 में से 19 टीमों ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इस एक देश का मामला फंसा, जानिए क्यों