टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेले गए मैचों में इस्तेमाल हुई पिचेज सवालों के घेरे में हैं. इन पर रन बनाना बहुत मुश्किल साबित हुआ है. तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है. लगातार आलोचनाओं के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने गलती मानी है. उसने सफाई देते हुए कहा कि ग्राउंड्स टीम कड़ी मेहनत कर रही है. आने वाले मैचों में बेहतर पिच दिखने की उम्मीद है. न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक दो मुकाबले हुए हैं और इनमें कोई टीम 100 रन भी नहीं बना पाई है.
भारत और पाकिस्तान के बीच हाई प्रोफाइल मैच न्यूयॉर्क में ही 9 जून को खेला जाना है. इससे पहले आईसीसी ने बयान जारी कर रहा,
टी20 इनकॉर्पोरेशन और आईसीसी मानते हैं कि नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जो पिचेज इस्तेमाल हुई हैं उन पर जिस तरह की उम्मीद हमने रखी वैसा खेल नहीं दिखा है. वर्ल्ड क्लास ग्राउंड्स टीम कल (5 जून) के मैच के बाद हालात को बेहतर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और बाकी के मैचों के लिए सबसे अच्छी सतह देने की कोशिश है.
भारत और आयरलैंड से पहले साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टक्कर न्यूयॉर्क में हुई थी. तब श्रीलंकाई टीम 77 रन पर ढेर हो गई थी. न्यूयॉर्क स्टेडियम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ही तैयार किया गया है. यहां जो पिचेज बिछाई गई हैं वे एडिलेड से लाई गई हैं.
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई ने जारी किया घरेलू क्रिकेट कैलेंडर, 11 अक्टूबर से होगी रणजी ट्रॉफी, लागू होगा नया पॉइंट सिस्टम, इस टूर्नामेंट में टॉस खत्म
New York Pitch: 'ऐसी पिच भारत में होती तो...', इरफान पठान ने भारत-आयरलैंड मैच के बाद आईसीसी को लगाई झाड़, मांजरेकर भी बरसे
Sunil Chhetri Emotional: सुनील छेत्री आखिरी मैच के बाद नहीं रोक पाए आंसू, मैदान पर फूट-फूटकर रोए