IND vs PAK: पाकिस्तानी टीम में होगा बड़ा फेरबदल, स्टार खिलाड़ी की टी20 वर्ल्ड कप के बीच होगी छुट्टी, नौसिखिए क्रिकेटर की एंट्री!

IND vs PAK: पाकिस्तानी टीम में होगा बड़ा फेरबदल, स्टार खिलाड़ी की टी20 वर्ल्ड कप के बीच होगी छुट्टी, नौसिखिए क्रिकेटर की एंट्री!
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में है.

Highlights:

पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बड़ा बदलाव हो सकता है.

इमाद वसीम पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर हो सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. ऑलराउंडर इमाद वसीम की टूर्नामेंट से छुट्टी हो सकती है. वे फिटनेस के मसले पर जूझ रहे हैं और उनका आगे खेलना मुश्किल है. इमाद वसीम को भारत के खिलाफ मैच के बाद घर भेजा जा सकता है. उनकी लंबे समय बाद पाकिस्तानी टीम में एंट्री हुई थी. वे पाकिस्तान और अमेरिका के बीच मैच में नहीं खेले थे. इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी वे नहीं खेले थे. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इमाद की जगह उभरते हुए बाएं हाथ के फिरकी बॉलर मेहरान मुमताज को लिया जा सकता है. उन्हें तैयार रहने को कहा गया है.

 

समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इमाद अभी भी पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं. वे बगल में खिंचाव से जूझ रहे हैं. ऐसे में उन्हें भारत के खिलाफ मैच के बाद घर भेजा जा सकता है. हालांकि इस बात की तगड़ी संभावना है कि उन्हें भारत के खिलाफ मुकाबले में खिलाया जा सकता है. इमाद ने पीएसएल में शानदार प्रदर्शन के जरिए लंबे समय बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी की थी. 

 

कौन लेगा इमाद वसीम की जगह?

 

इमाद की सेहत पर उठ रहे सवालों के बीच उनके रिप्लेसमेंट को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. इसमें सबसे आगे मुमताज का नाम है. उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. 21 साल के मुमताज ने अभी तक 24 टी20 मुकाबले खेले हैं और इनमें 25 विकेट लिए हैं. वे पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी का ही हिस्सा थे. बताया जाता है कि मुमताज अभी पिछले दो दिनों से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में तैयारी कर रहे हैं. इससे संकेत मिलते हैं कि वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए जा सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि कप्तान बाबर और टीम मैनेजमेंट ने मेहरान से बात की है. 

 

पाकिस्तान को अमेरिका के सामने खली स्पिनर्स की कमी

 

पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक कुछ सही नहीं रहा है. उसे पहले मुकाबले में अमेरिका ने हराकर चौंका दिया. इस मैच के नतीजे के बाद कप्तान बाबर ने कहा कि टीम के स्पिनर्स ने बीच के ओवर्स में अच्छी बॉलिंग नहीं की और वे विकेट नहीं निकाल सके. पाकिस्तान ने अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में शादाब खान के रूप में एक ही स्पिनर खिलाया था. टीम के पास अबरार अहमद के रूप में भी एक ऑफ स्पिनर है. 

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान अमेरिका से हारा तो टीवी पर रो पड़ा तूफानी खिलाड़ी, बाबर आजम की बखिया उधेड़ी, बोले- क्रिकेट को मार दिया

'म्‍यूजिकल चेयर में फंसा रहा पाकिस्‍तान', PAK की USA के हाथों हार पर भड़का दिग्‍गज, कहा- हमारे पास तो दो ओवर का भी प्‍लान नहीं था, Video
Exclusive:'पाकिस्‍तानी टीम एक पंख की चिड़िया', IND vs PAK मैच से पहले नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान, कहा- उनके तो मीम्‍स बन रहे हैं, बैटिंग तो है नहीं, Video