'30 मिनट में मिलते हैं', पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद बुमराह का पत्‍नी के साथ इंटरव्‍यू वायरल, संजना ने ली डिनर पर चुटकी, Video

'30 मिनट में मिलते हैं', पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद बुमराह का पत्‍नी के साथ इंटरव्‍यू वायरल, संजना ने ली डिनर पर चुटकी, Video
पत्‍नी संजना से मैच के बाद बात करते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे

Jasprit Bumrah: बुमराह ने 14 रन पर तीन विकेट लिए

भारत ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में ग्रुप ए के मैच में पाकिस्‍तान को छह रन से हराया. जसप्रीत बुमराह ने 14 रन पर तीन विकेट लेकर टीम इंडिया की 119 रन के स्‍कोर को डिफेंड करने में मदद की. बुमराह प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे. इस टूर्नामेंट में ये उनका दूसरा प्‍लेयर ऑफ द  मैच अवॉर्ड है. भारत को शानदार जीत दिलाने के बाद बुमराह की पत्‍नी और आईसीसी प्रेजेंटर संजना गणेशन ने उनका इंटरव्‍यू लिया, जो काफी वायरल हो रहा है.

पत्‍नी के साथ बातचीत में बुमराह ने न्‍यूयॉर्क में टीम इंडिया की इस फेमस जीत पर खुलकर बात की और बताया कि 119 का स्‍कोर बनाने के बावजूद टीम बिल्‍कुल नहीं घबराई थी और वो अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं. उन्‍होंने कहा कि उनके लिए खुशी ये है कि वो कैसे किसी समस्‍या या पहेली को सुलझाते हैं. उनके पास क्‍या विकल्‍प हैं. ज्‍यादा सोचने की बजाय वो इस टीम की मदद और समस्‍या का समाधान निकालने पर ज्‍यादा फोकस करते हैं. बुमराह ने कहा कि वो काफी खुश है कि वो ऐसा कर पाए.

 

 शुक्रिया, मैं आपसे 30 मिनट में मिलता हूं.

 

बुमराह ये कहकर वहां से जाने ही वाले थे कि संजना ने चुटकी लेते हुए कहा- 

 

डिनर के लिए क्या है?

 

इस सवाल पर दोनों हंस पड़े. हालांकि बुमराह ने पत्‍नी के आखिरी सवाल का जवाब नहीं दिया. दोनों की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK: पाकिस्‍तान पर जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे रवि शास्त्री, ऋषभ पंत को दिया खास मेडल, कहा- मैंने जब हॉस्पिटल में उसे देखा तो...

SUPER EXCLUSIVE: मां ने नहीं देखा अर्शदीप सिंह का 'चमत्‍कार', पाकिस्‍तान के खिलाफ आखिरी ओवर में बंद कर ली थी आंखें, स्‍टेडियम में पूछती रहीं मैच का हाल, Video

Jasprit Bumrah, IND vs PAK: 'हम भारत में खेल रहे थे', जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्‍तान को पीटने के बाद ऐसा क्‍यों कहा?