Jasprit Bumrah, IND vs PAK: 'हम भारत में खेल रहे थे', जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्‍तान को पीटने के बाद ऐसा क्‍यों कहा?

Jasprit Bumrah, IND vs PAK: 'हम भारत में खेल रहे थे',  जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्‍तान को पीटने के बाद ऐसा क्‍यों कहा?
मोहम्‍मद रिजवान के विकेट का जश्‍न मनाते जसप्रीत बुमराह (बाएं)

Story Highlights:

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे

IND vs PAK: बुमराह ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 14 रन पर तीन विकेट लिए

पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत के असली हीरो जसप्रीत बुमराह रहे, जिनके दम पर टीम इंडिया 119 रन के स्‍कोर को डिफेंड करने में सफल रही. बुमराह ने 14 रन पर तीन विकेट लेकर पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत को जीत दिलाई. वो प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. जीत के बाद बुमराह ने कहा कि वो न्‍यूयॉर्क में नहीं, बल्कि भारत में ही खेल रहे थे. दरअसल अमेरिका में पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप खेला जा रहा है. इससे पहले भारतीय टीम न्‍यूयॉर्क में कभी नहीं खेली थी. 

अमेरिका में धीरे धीरे क्रिकेट की फैन फॉलोइंग बढ़ रही है, मगर पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले में न्‍यूयॉर्क का नसाऊ क्रिकेट स्‍टेडियम पूरे नीले रंग में रंग गया. न्यूयॉर्क में भी भारत को पूरा सपोर्ट मिला.  जीत के बाद बुमराह ने कहा- 

ऐसा लगा जैसे हम भारत में खेल रहे हैं, सपोर्ट से वाकई बहुत खुश हूं और ऐसे सपोर्ट से हमें मैदान पर एनर्जी मिलती है. हम अभी पर फोकस करते हैं. हमने दो गेम खेले हैं और वास्तव में अच्छा खेला है.

 

पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और पूरी टीम 19 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट  हो गई थी. लो स्‍कोर के बाद भारत की जीत मुश्किल लग रही थी, मगर बुमराह ने एक समय असंभव लग रही जीत को संभव बना दिया. उन्‍होंने कहा- 

ये भी पढ़ें :- 

SUPER EXCLUSIVE: मां ने नहीं देखा अर्शदीप सिंह का 'चमत्‍कार', पाकिस्‍तान के खिलाफ आखिरी ओवर में बंद कर ली थी आंखें, स्‍टेडियम में पूछती रहीं मैच का हाल, Video

IND vs PAK : टीम इंडिया ने 119 रन में बांधा पाकिस्तान का बोरिया-बिस्तर, रोमांच-विवाद से भरपूर मैच में लगाया जीत का सत्ता

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच के लिए इस बंदूक से फैंस को बांटी गई टी-शर्ट, न्यूयॉर्क से सामने आया ये दिलचस्प Video