पूरी क्रिकेट दुनिया की नजर इस समय बारबाडोस पर है, जहां 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि इस मैच से पहले फैंस को बारिश की चिंता सता रही है, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा था. बारबाडोस में कुछ दिनों से जमकर बारिश हुई, मगर मैच के कुछ घंटे पहले बारबाडोस का मौसम बदल गया. जिसे देखकर फैंस खुश जरूर होंगे.
जहां बीते कुछ दिनों से बारबाडोस में काफी बारिश हुई. वहीं अच्छी खबर ये है कि पिछले 8 घंटों से बारबाडोस में बारिश नहीं हुई. आसमान भी थोड़ा साफ नजर आया. 8 घंटें बारबाडोस में बारिश की एक बूंद नहीं गिरी. हालांकि इस मैच से बारिश का खतरा टला नहीं है. टॉस के वक्त भारी बारिश की आशंका है. टॉस के वक्त 70 फीसदी से ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान है.
हालांकि 30 जून को रिजर्व डे रखा गया है, मगर रिजर्व डे पर भी मौसम खराब रहने की ही आशंका है.
भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों की नजर वर्ल्ड कप पर है. जहां साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है, वहीं भारतीय टीम 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई. ऐसे में दोनों की नजर अपने इस सूखे को खत्म करने पर
ये भी पढ़ें - IND vs SA Final Weather, IND vs SA Final ,IND vs SA Final Rain