IND vs SA Final : वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा-विराट कोहली के ऊपर शक...

IND vs SA Final : वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा-विराट कोहली के ऊपर शक...
जीत के बाद जश्न मनाते विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने विराट कोहली की तारीफ की हैरोहित ने कहा कि विराट ने अपने 15 सालों के अनुभव का इस्तेमाल किया

भारत वर्ल्ड चैंपियन बन गया है. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है. रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 176 रन ठोके. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट गंवा 169 रन ही बना पाई और अंत में टीम इंडिया ने 7 रन से कब्जा कर लिया. जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 59 गेंद पर 76 रन ठोके. वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने कमाल का खेल दिखाया.

 

जीत के बाद रोहित शर्मा का बयान


टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. रोहित ने कहा कि विराट कोहली पर कभी शक नहीं था. वो पिछले 15 सालों से अपने खेल में टॉप पर हैं. बड़े मैचों में अक्सर बड़े खिलाड़ी ही कमाल करते हैं. उनके आसपास खेलने के लिए दूसरे खिलाड़ियों को रुकना जरूरी था. ये पूरी टीम की जीत है. इस पिच पर बैटिंग करना आसान नहीं था. लेकिन विराट ने कमाल की बल्लेबाजी की. इतने सालों का अनुभव आखिरकार काम आया. अक्षर की बैटिंग भी बेहद अहम थी.

 

बता दें कि टीम इंडिया ने आईसीसी ट्रॉफी का 13 साल का सूखा खत्म कर दिया है. इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था. ऐसे में उस दौरान टीम के भीतर विराट कोहली और रोहित शर्मा भी थे. टीम इंडिया के लिए ये जीत इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम इंडिया को फाइनल में हार मिली थी. ऐसे में इस बार भारतीय टीम ने ये मौका हाथ से नहीं जाने दिया और जीत हासिल कर नया इतिहास बना दिया.  

 

 

 

 

 

मैच के अगर कुछ अहम लम्हों पर बात करें तो हार्दिक पंड्या के जरिए हेनरी क्लासेन के विकेट ने मैच को पूरी तरह पलट दिया. इसके अलावा अर्शदीप सिंह के ओवर और अंत में सूर्यकुमार यादव का कैच शायद भारतीय फैंस कभी न भुला पाए. हालांकि आईपीएल 2024 में अपने खेल और कप्तानी के चलते फेल होने वाले हार्दिक पंड्या को फाइनल के आखिरी ओवर में हीरो बना दिया. वो हार्दिक ही थे जो अंत में टीम को चैंपियन बना गए.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA, Final : बजरंगबली के भक्त ने चार गेंद में रोहित शर्मा का शिकार, चौकों की झड़ी लगाना पड़ा भारी, देखें Video

Suryakumar Yadav Dismissal: सूर्यकुमार यादव की टी20 वर्ल्ड कप में खुल गई पोल, 5 में से 4 पारियों में धीमे जहर का बने शिकार

Virat Kohli-Axar Patel : विराट कोहली के सामने खुदकुशी कर बैठे का शिकार बने अक्षर पटेल, क्विंटन डी कॉक ने ये क्या कर दिया? Video आया सामने