टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को जैसे ही 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं मिला, भारतीय फैंस टीम इंडिया के चयन और बीसीसीआई पर सवाल उठाने लगे. 30 अप्रैल को अहमदाबाद में सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग हुई जिसमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम चुनी गई. इस मीटिंग में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई चीफ जय शाह भी थे. लेफ्ट हैंडेड बैटर को जब जब मौका मिला है उन्होंने खुद को साबित किया है लेकिन इसके बावजूद रिंकू को 15 खिलाड़ियों वाली सूची में न चुनकर रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में डाल दिया गया.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेली जानी है. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज इरफान पठान ने रिंकू सिंह के 15 खिलाड़ियों वाली लिस्ट में न चुने जाने पर बड़ा बयान दिया है. इरफान पठान ने कहा कि रिंकू सिंह को आप टीम से बाहर नहीं कर सकते थे क्योंकि वो काफी ज्यादा कंसिस्टेंट थे. रिंकू को शिवम दुबे के चलते रिजर्व में रखा गया. इरफान पठान ने एक्स पर कहा कि रिंकू सिंह के पिछले प्रदर्शन को आप टीम इंडिया के लिए अनदेखा नहीं कर सकते.
बता दें कि रिंकू सिंह का टी20 वर्ल्ड कप टीम में जैसे ही चयन नहीं हुआ एक्स प्लेटफॉर्म पर उनका नाम ट्रेंड करने लगा. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स के शो पर भी इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, एक दो लड़के जो टीम में होने थे वो नहीं है.
रिंकू सिंह का चयन होना चाहिए था
इरफान ने बताया कि, रिंकू सिंह यही सोच रहे होंगे कि वो तो टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें क्यों नहीं लिया गया. रिंकू को ये भी लग रहा होगा कि उन्होंने तो प्रदर्शन भी किया लेकिन क्या हुआ. हमने क्या गलत किया. इरफान ने बताया कि, चहल को आप लेकर गए थे लेकिन एक भी मैच नहीं खिलाया. बीच में चहल गायब थे. व्हाइट बॉल नहीं खेल रहे थे. तो वहां पर आपकी प्लानिंग कहां थी. लेकिन जब आईपीएल आया तो सभी जाग गए और चहल को चुन लिया.
इरफान ने आगे कहा कि, पूरे साल आप प्लानिंग कुछ और करते हो लेकिन जब रिजल्ट की बात आती है तब कुछ और हो जाता है. हम चाहते हैं कि यो जो लड़के चुने गए हैं न यही जीत कर आए. अगर हार्दिक को उप कप्तान बनाया है तो उन्हें जिम्मेदारी निभानी होगी. अगर आपने उन्हें उप कप्तान के तौर पर चुना है तो आपको रिंकू सिंह को भी चुनना चाहिए था.
ये भी पढ़ें:
रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या इस दिन लेंगे संन्यास? दोनों दिग्गजों पर BCCI ने लिया आखिरी फैसला