संजू सैमसन को T20 World Cup की टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह, ऋषभ पंत के साथ इस खिलाड़ी का होगा सेलेक्शन!

संजू सैमसन को T20 World Cup की टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह, ऋषभ पंत के साथ इस खिलाड़ी का होगा सेलेक्शन!
संजू सैमसन ने भारत के लिए 25 टी20 मैच खेले हैं.

Highlights:

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेगी.

ऋषभ पंत का पहले विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में सेलेक्शन तय है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टी20 टीम में विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. 1 मई से पहले टीम इंडिया का ऐलान होगा और इसमें अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाला सेलेक्शन पैनल दो कीपर को चुनेगा. ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में शानदार खेल से जगह पक्की कर चुके हैं. अब रिजर्व कीपर के लिए जगह बनती है जिसके लिए सैमसन समेत चार दावेदार हैं. इनमें इशान किशन, केएल राहुल और जितेश शर्मा के नाम शामिल हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि सेलेक्शन के लिए सैमसन पर राहुल भारी पड़ रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही होना है.

 

सैमसन और राहुल का आईपीएल 2024 में खेल लगभग एक सा रहा है. दोनों यहां अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी कर रहे हैं. सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए 314 रन बना चुके हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 152 की है. लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाल रहे राहुल ने 302 रन बनाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 141 की है. दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए टॉप ऑर्डर में खेल रहे हैं. राहुल ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं तो सैमसन नंबर तीन पर बैटिंग करते हैं. लेकिन अच्छे नंबर्स के बाद भी सैमसन को स्टैंड बाई बनना पड़ सकता है और टीम मैनेजमेंट राहुल को रिजर्व कीपर के तौर पर चुन सकता है.

 

IPL 2024 में भारतीय विकेटकीपर्स का प्रदर्शन

खिलाड़ीमैचरनस्ट्राइक रेटचौके/छक्के
ऋषभ पंत9342161.3227/21
संजू सैमसन8314152.4229/13
केएल राहुल8302141.1226/12
जितेश शर्मा8128125.496/8
दिनेश कार्तिक8251196.0919/19

 

राहुल इंटरनेशनल आंकड़ों से सैमसन पर पड़ रहे भारी

 

आंकड़े देखने पर पता चलता है कि सैमसन का दावा राहुल से ज्यादा मजबूत है. उनके रन, स्ट्राइक रेट और बाउंड्री राहुल से ज्यादा हैं. अगर इंटरनेशनल लेवल पर देखें तो राहुल का प्रदर्शन सैमसन पर भारी है. राहुल ने भारत के लिए टी20 में 72 मैच में 139.12 की स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं. उन्होंने दो सेंचुरी और 22 अर्धशतक लगाए हैं. सैमसन ने अभी तक 25 टी20 भारत के लिए खेले हैं जिनमें 18.70 की औसत और 133.09 की स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं. एक फिफ्टी यहां उनके नाम हैं.

 

पंत का धमाकेदार खेल तो जितेश हुए फेल

 

पंत की बात करें तो उन्होंने कार दुर्घटना और कई सर्जरी के बाद धमाकेदार वापसी की है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए 161 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं. वे बतौर कीपर भी पूरे रंग में हैं. वे पिछले कुछ मैचों से नीचे उतरकर बैटिंग कर रहे हैं जिससे संकेत मिलते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान इन्हीं पॉजीशन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया में सेलेक्शन के दावेदार कीपर्स में पंत की स्ट्राइक रेट दूसरे नंबर पर हैं लेकिन वे रनों और छक्के उड़ाने में काफी आगे हैं. जितेश का खेल सबसे खराब रहा है जिससे वे रेस से बाहर हो गए जबकि आईपीएल 2024 से पहले वे लगातार इस फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेल रहे थे.
 

ये भी पढे़ं

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया में इस भूमिका के लिए पड़ा खिलाड़ियों का सूखा, रोहित शर्मा और सेलेक्टर्स की बढ़ी चिंताएं!
नेपाल पहुंचते ही वेस्टइंडीज खिलाड़ियों के उड़े होश, छोटा हाथी टेंपो में खुद ही लोड करना पड़ा सामान, फैंस ने उड़ाया मजाक, VIDEO
T20 WC Promo: टी20 वर्ल्ड कप का धमाकेदार प्रोमो आया सामने, 9 जून को भारत- पाक की टक्कर, विराट नहीं बल्कि VIDEO में सबसे पहले दिखा ये चैंपियन