T20 World Cup 2024: टीम इंडिया में इस भूमिका के लिए पड़ा खिलाड़ियों का सूखा, रोहित शर्मा और सेलेक्टर्स की बढ़ी चिंताएं!

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया में इस भूमिका के लिए पड़ा खिलाड़ियों का सूखा, रोहित शर्मा और सेलेक्टर्स की बढ़ी चिंताएं!
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पेस बॉलिंग चिंता बढ़ा रही है.

Highlights:

आईपीएल 2024 में भारतीय तेज गेंदबाजों में केवल जसप्रीत बुमराह कमाल कर रहे हैं.

बुमराह के अलावा बाकी भारतीय पेसर्स की काफी पिटाई होती है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान जल्द ही होना है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया जून में होने वाले टूर्नामेंट में खेलने के लिए जाएगी. लेकिन तेज गेंदबाजी ने कप्तान और सेलेक्टर्स की नीदें उड़ा दी हैं. जसप्रीत बुमराह कका सेलेक्शन पक्का है लेकिन उनका साथ देने के लिए दूसरा काबिल खिलाड़ी नहीं दिख रहा. आईपीएल 2024 में अभी तक जो मुकाबले हुए हैं उसने तो मामला ज्यादा बिगाड़ दिया है. वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी सेलेक्शन से बाहर हैं क्योंकि वे फिट नहीं हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बाकी दावेदारों में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, उमरान मलिक, मुकेश कुमार जैसे नाम आते हैं जिन्हें पिछले कुछ समय में आजमाया गया लेकिन इनमें से अभी कोई फॉर्म में नहीं हैं.

 

बुमराह अगस्त 2023 में चोट से वापस आने के बाद से जबरदस्त रंग में हैं. आईपीएल 2024 में भी वे कमाल कर रहे हैं. लेकिन बाकी तेज गेंदबाजों के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता. सिराज टेस्ट और वनडे में तो प्रभावी हैं लेकिन टी20 में कभी मजबूत दावेदार नहीं बने हैं. अर्शदीप सिंह ने पिछला टी20 वर्ल्ड कप खेला था और वे नई गेंद के साथ ही स्लॉग ओवर्स के भी अच्छे बॉलर हैं. साथ ही बाएं हाथ के गेंदबाज होने से आक्रमण में विविधता लाते हैं लेकिन कंसिस्टेंसी की उनके साथ समस्या है. मुकेश कुमार को बीच में आजमाया गया लेकिन  उनकी काफी पिटाई होती है. उमरान मलिक को तो लगभग भुलाया जा चुका है. उन्हें आईपीएल में भी सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने के मौका नहीं मिलते.

 

भुवी का बुरा हाल तो मयंक को करना होगा इंतजार

 

भुवनेश्वर कुमार को पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से सेलेक्टर्स ने चयन के दायरे से बाहर कर दिया. उनका हालिया खेल भी उनकी दावेदारी के उलट है. वे आईपीएल में सात मैच में चार विकेट ले सके हैं और उनकी इकॉनमी 10.14 की है. मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए सबका ध्यान खींचने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने काफी गति से बॉलिंग की है लेकिन फिटनेस उनके साथ समस्या है. सेलेक्टर्स उन्हें पहले द्विपक्षीय सीरीज में मौके देना चाहते हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप अभी उनसे दूर माना जा रहा है.

 

IPL 2024 में भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन

खिलाड़ीमैचविकेटइकॉनमी
जसप्रीत बुमराह8136.37
मोहम्मद सिराज7510.34
अर्शदीप सिंह8109.40
टी नटराजन5108.50
हर्षल पटेल8139.58
खलील अहमद9109.27
आवेश खान889.41
मुकेश कुमार61010.37
तुषार देशपांडे868.62
हर्षित राणा699.25

नटराजन, हर्षित और हर्षल कर रहे प्रभावित

 

आईपीएल 2024 के अभी तक के आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि हर्षल पटेल, हर्षित राणा टी नटराजन ने काफी प्रभावित किया है. ये दोनों विकेट भी निकाल रहे हैं और बाकी भारतीयों की तुलना में इकॉनॉमिकल भी हैं. मोहित शर्मा ने पिछले आईपीएल में बढ़िया खेल दिखाया था लेकिन इस बार उनकी काफी पिटाई हो रही है. ऐसा ही हाल यश ठाकुर, यश दयाल, संदीप शर्मा, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान के साथ भी है. तुषार देशपांडे और दीपक चाहर ने रन कम खर्च किए हैं लेकिन ये विकेट नहीं ले पा रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें

T20WC: टीम इंडिया के मुकाबलों के लिए 22,530 किमी दूर से मंगवाई जा रही है पिच, बिछाने में लगेंगे 12 घंटे, अमेरिकी जमीन पर दिखेगी ऑस्ट्रेलियाई रफ्तार
T20 WC Promo: टी20 वर्ल्ड कप का धमाकेदार प्रोमो आया सामने, 9 जून को भारत- पाक की टक्कर, विराट नहीं बल्कि VIDEO में सबसे पहले दिखा ये चैंपियन
पाकिस्तान को तगड़ा धक्का, पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले छोड़ा क्रिकेट