न्यूयॉर्क का आइजनहावर पार्क आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले एक भी इंटनरेशनल मैच की मेजबानी नहीं करेगा. इस बार के वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर कर रहे हैं. आइजनहावर पार्क के मैदान पर टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज के तीन मुकाबले खेलने हैं. क्रिकेट वेन्यू इस साल के मई तक बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा. इस मैदान पर पिच को ड्रॉप इन तरीके से मंगाया जा रहा है. 22,530 किमी की दूर से इन पिचों को ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका ट्रांसपोर्ट किया जा रहा है. ऐसे में पहली बार अमेरिका में किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. भारत और पाकिस्तान की टक्कर न्यूयॉर्क में 9 जून को होगी.
क्या खास होगा इन पिचों में?
न्यूयॉर्क, टेक्सास, फ्लोरिडा को आईसीसी इवेंट के लिए चुना गया है. एडिलेड ओवल पिच क्यूरेटर डामियन हफ ने कहा कि हमारा टारगेट बेस्ट पिच बनाना है जिसपर बाउंस भी हो और खिलाड़ी अपने शॉट्स भी खेल पाए.
4 मैचों के लिए पिच और अभ्यास के लिए 6 स्ट्रिप्स
पिछले साल अक्टूबर में ही 10 ड्रॉप इन पिचों को लेकर बात होने लगी थी. इसे दो हिस्सों में बांटा गया है. जिसमें मैच वेन्यू पर कुल 4 तैयार पिचें होंगी और 6 स्ट्रिप्स होंगी. इनपर टीमें अभ्यास कर पाएंगी. इन पिचों को एडिलेड से फ्लोरिडा शिफ्ट किया गया है. हफ ने कहा कि इन पिचों को तैयार करने में और मैदान पर प्लांट करने में कुल 12 घंटे का समय लगेगा.
हफ ने आगे कहा कि मैं इसके लिए काफी ज्यादा उत्साहित हूं. लेकिन इसी के साथ मैं नर्वस भी हूं. ये एक लंबा प्रोसेस है. हमने अपना बेस्ट शॉट दिया है और काफी मेहनत की है. ऐसे में हम बस मना रहे हैं कि सबकुछ अच्छा हो.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून, 2024 से होगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. टी20 विश्व कप 2024 का आगाज मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ 1 जून को होगा. भारत और पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में एक ग्रुप में रखा गया है. भारतीय टीम के साथ आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा ग्रुप-A में है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी. वहीं दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा.
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली को सहवाग ने दी नसीहत, नो-बॉल विवाद पर कहा- उन्हें सिर झुकाकर...