कुलदीप यादव को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार खेलने का मौका 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मिला. इससे पहले ग्रुप स्टेज के मैचों के दौरान वे बेंच पर ही बैठे थे. कुलदीप यादव ने ठीक बॉलिंग की और 32 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने मोहम्मद नबी और गुलबदीन नईब को आउट किया. भारत ने यह मैच 47 रन से जीता. लेकिन कुलदीप की बॉलिंग का आगाज अच्छा नहीं रहा था. उनकी पहली गेंद नो बॉल रही थी. भारतीय स्पिनर ने मैच के बाद आईसीसी से बात करते हुए बताया कि वे महीनेभर बाद खेल रहे थे और जब पहली ही गेंद नो बॉल रही तो उन्हें इसे समझने में दो सैकेंड लगे.
कुलदीप 14 मई को आखिरी आईपीएल मैच खेले थे. इसके बाद हालांकि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेला था लेकिन प्रोफेशनल मैच 20 जून को आया. उन्होंने लंबी अवधि के बाद खेलने को लेकर कहा कि वे खेलने का मौका नहीं मिलने को लेकर चिंतित नहीं थे. लेकिन आखिरी मैच 14 मई को खेला था तो वापस खेलकर अच्छा लगा. उनकी शुरुआत अच्छी रही. कुलदीप ने कहा,
मेरी पहली गेंद नोबॉल रही इसलिए दो सैकेंड लगे यह समझने में कि मैं नो बॉल कैसे डाल सकता हूं.
कुलदीप ने कैरेबियाई देशों में खेलने पर क्या कहा
कुलदीप ने कैरेबियाई देशों में बॉलिंग को लेकर कहा कि यहां पर अगर गेंद थोड़ी छोटी या थोड़ी लंबी हो जाती है तो बल्लेबाज के लिए शॉट लगाना आसान हो जाता है. आपको बेहतर लैंथ ढूंढ़नी होती है. यहां पर वह काफी क्रिकेट खेल चुके हैं. उनका टी20 इंटरनेशनल और वनडे डेब्यू यहीं पर हुआ है. इसलिए यहां खेलकर अच्छा लगता है.
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले ही संकेत दे दिए थे कि कैरेबियाई देशों में कुलदीप टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं. यहां की पिचेज स्पिन को मदद कर रही हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को बाहर कर कुलदीप को अफगान टीम के खिलाफ उतारा था.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान क्रिकेट में नया बखेड़ा! खिलाड़ी वर्ल्ड कप में घरवालों को ले गए साथ, 60 कमरे कराए बुक, आमिर ने अलग ट्रेनर के साथ की तैयारी
IND vs AFG : ऋषभ पंत ने बेहतरीन कैच लेकर रोहित शर्मा के सामने फेंकी गेंद, कप्तान ने दोनों हाथ खड़े करके गले तक नहीं लगाया, Video से जानें क्या है मामला ?